लखनऊ : ऑनलाइन ‘नेशनल बेली नृत्य प्रतियोगिता’ संपन्न, लखनऊ की शिखा ने मारी बाजी

Online National Belly Dance Competition concludes : रिदम डांस फैक्ट्री एव आर्टिस्ट अड्डा द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल बेली डांस कंपटीशन का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया। जिसमें लखनऊ की शिखा प्रथम, लखनऊ की ही कीर्ति शर्मा द्वितीय व मुंबई की सुजाता मानिक तृतीय स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता निशुल्क थी जिसमें प्रतिभागियों से कोई भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुल्क नहीं लिया गया था।

Online National Belly Dance Competition concludes

  • आपको बता दें, इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में देश भर से लगभग सौ वीडियो आए थे।
  • जिनमें से स्क्रीनिंग के बाद पंद्रह प्रतिभागियों को यह मौका मिला।
  • पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हुए विजेताओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए
  • ऑनलाइन उपहार एवं डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
  • विजेता की घोषणा उनके वीडियोस पर व्यू एवं लाइक के आधार पर की गई है।
  • रिदम डांस फैक्ट्री के डायरेक्टर  सागर शान और प्रियंका रघुवंशी ने यह बताया कि बेली डांस की विधा बहुत ही मुश्किल होती है।
  • आपको बता दें,इसको करने के लिए सालों की कड़ी मेहनत व परिश्रम होता है।
  • रिदम डांस फैक्ट्री एवं आर्टिस्ट अड्डा की यह पाचवी प्रतियोगिता थी
  • अंजली फिल्म प्रोडक्शन ,सीटीसीएस, एसआरके इंस्टीट्यूट ऑफ आट्र्स व सिटी स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक का सहयोग रहा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button