लखनऊ- कानून व्यवस्था के मद्देनजर सरकार पर हमलावर हुए मायावती…

Mayawati attacked government view law and order Lucknow:- लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सूबे में कानून व्यवस्था बदतर हो गयी है और दलितों के खिलाफ लगातार हो रहा अत्याचार और अन्याय चिंता की बात है।

Mayawati attacked government view law and order Lucknow:-

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, उप्र की भाजपा सरकार में वैसे तो सर्वसमाज के लोग हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती से पीडि़त हैं किन्तु दलितों के उपर अन्याय-अत्याचार की लगातार हो रही घटनायें अति-चिन्ता की बात है। रायबरेली में पुलिस बर्बता में दलित युवक की मौत तथा आगरा में तीन दलितों की हत्या आदि अति-दु:खद व अति-निन्दनीय।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, उप्र की इन ताजा घटनाओं के सम्बंध में सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं में त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही खासतौर से कमजोर वर्गों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग है। राज्य में आए दिन ऐसी दर्दनाक घटनायें यहां जंगलराज होने को ही साबित करती हैं।

  • गौरतलब है कि आगरा में सोमवार को रामवीर, उनकी पत्नी मीरा और 23 साल के बेटे बब्लू का शव मिला था ।
  • मायावती ने ट्वीट कर इसी घटना का जिक्र किया है।
  • आगरा की घटना के बारे में पुलिस ने बताया था ।
  • कि तीनों अपने घर में टेप से बंधे थे और मुंह को पालीथीन से बंद किया गया था ।
  • गैस सिलंडर का पाइप लीक कर रहा था कि जिससे घर में आग लग गयी थी।

सुभाष और वकील को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है

  • आगरा के पुलिस महानिरीक्षक सतीश गनेश ने बताया कि इस घटना में तीन लोग शामिल थे।
  • उनका मकसद लूट था।
  • उन्होंने बताया कि सोमवार रात दो आरोपी सुभाष और वकील को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • और उनके पास लूट का सामान बरामद हुआ है।
  • जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।।

मायावती के ट्वीट का रायबरेली पुलिस ने दिया जवाब

  • रायबरेली में लालगंज पुलिस स्टेशन में बाइक चोरी के आरोपी मोनू उर्फ मोहित (19) की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी।
  • मायावती के ट्वीट का जवाब देते हुये रायबरेली पुलिस ने भी ट्वीट किया।
  • कि प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये लालगंज के थानाध्यक्ष और दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
  • तथा मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

#Lucknow, #law and order, #Mayawati

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button