लखनऊ- डालीगंज के खन्ना मंदिर में मना ‘छठी उत्सव’

Sixth celebration celebrated Khanna temple Daliganj Lucknow:- लखनऊ. डालीगंज लाहौरगंज स्थित करीब 85 साल पुराना खन्ना मंदिर में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई।

Sixth celebration celebrated Khanna temple Daliganj Lucknow:-

लखनऊ. डालीगंज लाहौरगंज स्थित करीब 85 साल पुराना खन्ना मंदिर में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई।

प्रात: श्री कृष्ण जी की छटी का कार्यक्रम आचार्य शिवनारायण तिवारी एवं हरिओम तिवारी द्वारा हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ।

अगले क्रम मे शाम को भजन का कार्यक्रम हुआ।

  • बच्चो एवं महिलाओं ने भजन सुनाया।
  • अनु, सुनीता, सीता, आरती, विभा व कुछ बच्चो, प्रतिक्षा ,पलक, रिया, अनन्या द्वारा यशोदा मैया दे दो बधाई…,
  • व छम छम नाचे तेरी मोरनी मोहन…., जैसे सुंदर भजनों द्वारा भजन संध्या को सजाया गया।
बीजेपी नेता संजय खोखर हत्याकांड मामले की जल्द एसआईटी टीम या सीबीआई शुरू कर सकती है अपनी जांच जांच

मंदिर के व्यवस्थापक विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 19 अगस्त को सोशल डिस्टेंस व प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के साथ भगवान श्रीकृष्ण की शोभा यात्रा रामडोल निकली जाएगी।

झांकी के समापन अवसर पर महिलाएं घर से छप्पन भोग लगाया

  • डालीगंज के श्रीमाधव मंदिर में चल रही झांकी के समापन अवसर पर महिलाएं घर से छप्पन भोग लगाया।
  • सुरक्षा के चलते लोगों को न आने की अपील की गई है।
  • और घर में ही पूजन के लिए कहा गया है।
  • आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
  • छठी पर विशेष पूजन के साथ ही छप्पन भोग बंटा।
  • मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि ने बताया कि सोमवार को मटकी फोड़ के साथ ही छठ पूजन होगा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button