लखनऊ- बस हाईजैक मामले में CM योगी सख्त, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

CM Yogi strict action instructions bus hijack case Lucknow:- लखनऊ- बस हाईजैक मामले में CM योगी सख्त, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश…

CM Yogi strict action instructions bus hijack case Lucknow:-

लखनऊ. यूपी के आगरा में बस हाइजैक मामले में बड़ी जानकारी मिली है। हाइजैक बस की 34 सवारियां दूसरी बस से झांसी पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि बस में बैठी सभी 34 सवारियां सुरक्षित हैं, लेकिन हाईजैक बस का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। बस अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त है। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले में डीएम आगरा व एसएसपी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अवस्थी ने कहा कि डीएम और एसएसपी से मामले में रिपोर्ट भी तलब की गई है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस मालिक की मंगलवार रात को ही मौत हुई है और उनके बेटे अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं। लिहाजा पूरी जानकारी ली जाएगी।

मंगलवार की देर रात बस संख्या यूपी75 एम-3516 गुरुग्राम से चली थी। डबरा ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी रमेश स्लीपर बस में 34 सवारी लेकर मंगलवार शाम को गुरुग्राम से मप्र के पन्ना में अमानगंज को निकले थे।

रात 10.30 बजे वे दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंचे। वहां उन्हें बोलेरो व जाइलो में सवार आठ- नौ युवक मिले। गाड़ी सवारों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर बस रोक ली।

  • चालक से बस से नीचे उतरने को कहा। चालक नहीं उतारा। वहां से बस लेकर आगे चल दिया। गाड़ी सवारों ने बस का पीछा किया।
  • मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर ही उन्होंने बस को ओवरटेक करके अपनी गाड़ी उसके आगे लगा दी।
  • चालक और परिचालक को जबरन बस से नीचे खींच लिया। बस में बैठी सवारियां दहशत में आ गईं। चीख पुकार मच गई।
  • बदमाशों ने सवारियों से कहा कि शांत रहे। किसी को कोई खतरा नहीं है। चार बदमाश बस में बैठ गए। एक ने स्टेयरिंग संभाल ली।

चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी

  • बस को लेकर आगे चल दिए।
  • इधर चालक-परिचालक को अपनी एक गाड़ी में बैठा लिया।
  • चालक ने बताया कि बदमाश बस को ग्वालियर रोड पर उतारकर सैंया की तरफ ले गए।
  • सैंया से फतेहाबाद होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आ गए।
  • परिचालक से सवारियों के रुपये वापस कराए और सवारियों समेत बस लेकर चले गए।
  • बदमाशों ने चालक और परिचालक को दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया।
  • उस समय सुबह के चार बजे थे।
  • चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

बस की लोकेशन झांंसी मेंं मिली…

  • जानकारी मिलते ही एसएसपी बबलू कुमार मौके पहुंच गए।
  • एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फाइनेंस का ही लग रहा है मगर अंदाज दुस्साहसिक है।
  • मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
  • बस और सवारियों का पता लगाया जा रहा है।
  • रात दो बजे बस ने इटावा क्रास किया था।
  • इसके बाद बस की लोकेशन झांंसी मेंं मिली। यह जानकारी छानबीन में मिली।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button