लखनऊ : भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के वायरल पत्र मामले में FIR दर्ज…

लखनऊ : भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के वायरल पत्र मामले में FIR दर्ज…

हजरतगंज में FIR दर्ज़-

मुo अo सँo 228/20 धारा 419, 420, 465, 469, 471, 505(1)(b), 505(2), 153A, 153B और 66 IT Act.

विधायक ने अपने नाम से जारी पत्र का किया था खंडन , विधायक के खंडन करने के बाद FIR दर्ज़. लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के नाम पर वायरल हो रही चिट्ठी पर एफआईआर. भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के लेटर पैड पर वायरल पत्र बताया गया फर्जी.

हजरतगंज कोतवाली के चौकी इंचार्ज उत्तरी शशिकांत कनौजिया की तरफ से दर्ज कराई एफआईआर
Ipc की धारा 419, 420, 465, 469, 471, 505(1)(b), 505(2), 153A, 153B और 66 IT Act में दर्ज हुआ केस
विधायक ने अपने नाम से जारी पत्र का किया था खंडन. विधायक जी ने पत्र का खंडन भर किया था कोई तहरीर नही दी, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर दर्ज किया केस.

विधायक के खंडन करने के बाद FIR हुई दर्ज़ वायरल पत्र में माफिया नेताओ पर दर्ज केस की संख्या से पूछा गया था कार्रवाई का ब्यौरा लम्भुआ के विधायक श्री देव् मणि द्विवेदी के नाम पर फ़र्ज़ लैटर पैड के माध्यम से अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र भेजकर विभिन्न राजनैतिक व्यक्तित्वों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों में विगत 3 सालों में कृत कार्यवाही तथा वर्तमान स्थिति से अवगत कराने के सम्बंध में भेजने की घटना प्रकाश में आई है ।

विधायक जी के द्वारा पत्र को फ़र्ज़ी बताते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के अनुरोध पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। माननीय विधायक का फर्जी लेटर पैड तैयार कर तथा जाती विशेष से सम्बंधित आपत्तिजनक तथ्य अंकित कर सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित करने का कार्य विभिन्न समुदायों में वैमनस्य फैलाने वाला , सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है । जिससे लोक प्रशांति भंग होने की संभावना है ।

इस सम्बंध में उप निरीक्षक शशिकांत कनौजिया प्रभारी चौकी उत्तरी,कोतवाली हजरतगंज (लखनऊ) द्वारा आज एक अभियोग संख्या 228/20 धारा 419 , 420, 465 ,469,471,501(1)(बी), 502(बी),153(ए) ,153(बी) एवं 66 आई टी ऐक्ट के तहत पंजीकृत कराया गया है ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button