लखनऊ :मण्डलायुक्त मुकेश कुमार ने पीजीआई का निरीक्षण किया

लखनऊ :मण्डलायुक्त मुकेश कुमार ने पीजीआई का निरीक्षण किया

मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम व मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने आज निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह बटलर पैलेस व एस0जी0पी0जी0 आई0 एम0एस0 परिसर में इमरजेन्सी मेडिसिन के भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।

  • राजकीय अतिथि गृह बटलर पैलेस डालीबाग के निरीक्षण में राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अतिथि गृह में 14 सूट एवं 59 सिंगल रूम है।
  • परियोजना को 57.49 करोड़ की लागत से तैयार कराया जा रहा है, अभी तक परियोजना पर 51.56 करोड़ व्यय किया जा चुका है। भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा बाहय स्थल विकास कार्य हेतु 2.93 करोड़ धन अवमुक्त होने की प्रतिक्षा की जा रही है।
  • मण्डलायुक्त ने कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात चीफ फायर सर्विस से निरीक्षण कराने तथा भवन के फ्रन्ट में तथा भवन के पीछे झील के किनारे लैण्ड स्केपिग कराकर उसको अधिक आर्कषक बनाये जाने के निर्देश दिये।
  • एस0जी0पी0जी0 आई0एम0एस0 परिसर में इमरजेंसी मेडिसिन के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया गया। परियोजना को पूर्ण करने का समय सितम्बर 2021 है।
  • भवन में भूतल में कैफेटेरिया एण्ड सिर्विसेस प्रथम तल व चर्तुथ तल में इमरजेन्सी मेडिसिन तथा द्वितीय व तृतीय तल में किडनी ट्रान्सप्लान्ट की सुविधा होगी। उपरोक्त भवन सितम्बर 2021 में पूर्ण होने के पश्चात 591 बेड की सविधा उपलब्ध होगी
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button