लखनऊ- विधायक मुख्तार अंसारी और उनके दो बेटों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज..

FIR MLA Mukhtar Ansari two sons Hazratganj Kotwali Lucknow:- लखनऊ. विधायक मुख्तार अंसारी और उनके दो बेटों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज लेखपाल जियामऊ सुरजन लाल की तरफ से दर्ज करवाई गई।

FIR MLA Mukhtar Ansari two sons Hazratganj Kotwali Lucknow

FIR MLA Mukhtar Ansari two sons Hazratganj Kotwali Lucknow:

एफआईआर डालीबाग स्थित निषक्रांत संपत्ति पर हेरा फेरी कर कब्जा करने का आरोप।

दस्तावेजों की जांच के बाद कब्जा की गई जमीन निषक्रांत संपत्ति में हुई दर्ज।

जमीनों की खतौनी गायब कर निष्करान्त संपत्ति पर मुख्तार अंसारी और लड़कों द्वारा कब्जा करने के आरोप पर एफआईआर।

विधायक मुख्तार अंसारी, उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर धोखाधड़ी जालसाजी फर्जी दस्तावेज तैयार करने की एफआईआर दर्ज।

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की तमाम अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने के बाद अब लखनऊ के जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे के आरोप में मुख्तार अंसारी और उनके बेटों उमर अंसारी एवं अब्बास अंसारी पर शत्रु विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। लखनऊ के थाना हजरतगंज में ये शिकायत जियामऊ इलाके के प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल की ओर से कराई गई है।

FIR MLA Mukhtar Ansari two sons Hazratganj Kotwali Lucknow

एफआईआर में मु्ख्तार अंसारी और उनके बेटों के नाम हैं

  • ये एफआईआर सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण समेत अन्य मामलों के परिपेक्ष्य में दर्ज की गई है।
  • एफआईआर में आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत केस दर्ज कराए गए हैं।
  • एफआईआर में मु्ख्तार अंसारी और उनके बेटों के नाम हैं।
  • इन सभी पर निष्करांत संपत्ति पर अवैध तरीके से कब्जा करने और इसपर नियम विरुद्ध निर्माण कराने समेत अन्य आरोप हैं।
  • इसके अलावा इनपर फर्जी कागजों को तैयार कराने और धोखाधड़ी के चार्ज भी लगाए गए हैं।

FIR MLA Mukhtar Ansari two sons Hazratganj Kotwali Lucknowसरकारी जमीन पर बना अवैध निर्माण ध्वस्त

  • इससे पहले गुरुवार को ही प्रशासन ने लखनऊ के जियामऊ इलाके में मुख्तार अंसारी के बेटों उमर और अब्बास अंसारी की दो मंजिला इमारत को जमींदोज कर दिया था।
  • आरोप था कि यह इमारत निष्करांत संपत्ति पर अवैध रूप से बनाई गई थी।
  • जिसका लखनऊ विकास प्राधिकरण में मुकदमा भी चल रहा था।
  • इस इमारत को गिराने से पहले एक नोटिस भी भेजा गया था।
  • जिसपर दूसरे पक्ष की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।

FIR MLA Mukhtar Ansari two sons Hazratganj Kotwali Lucknow

#Lucknow,#FIR,#MLA ,#MukhtarAnsari,#HazratganjKotwali,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button