लखनऊ में जहरीली गैस का रिसाव, चपेट में आए 10 लोग अस्‍पताल में भर्ती

लखनऊ। ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में जहरीली गैस के रिसाव की घटना सामने आई है. इस घटना में 10 से अधिक लोग जहरीली गैस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. घायलों में बच्‍चे और महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है वेल्डिंग करने वाले गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हुआ. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस सेे सभी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.  जिस वेल्डिंग गैस सिलेंडर से यह रिसाव हुआ, वो हासिम वेल्‍डर की दुकान का बताया जा रहा है.

10 people hospitalized in Lucknow due to toxic gas leakage
जहरीली गैस की चपेट में अाए लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

हालत अब सामान्‍य
जहरीली गैस की चपेट में आए लोगों की हालत अब खतरे के बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने सभी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद सभी लोग एक-एक करके बेहोश होने लगे थे. जिससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई थी. लोगों में अफरातफरी भी मची. सभी के परिवार वाले भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button