लखनऊ में सदर तहसील मुख्यालय पर आप का हल्ला बोल

लखनऊ : महिला विंग की लखनऊ जिला अध्यक्ष सुभावनी मिश्रा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपवास और अनशन किया। गांधी जयंती पर शांतिपूर्वक अहिंसक ढंग से उपवास और अनशन कर रहे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को योगी सरकार की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गई।

उपवास और अनशन में यूथ विंग के मंडल अध्यक्ष कमर अब्बास,दिलावर रिजवी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, अजय गुप्ता जिला संगठन अध्यक्ष, असद अब्बास प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, आकाश मिश्रा, मोहम्मद तकी, रामलाल बाल्मिक, तरुण मिश्रा, अनृप बौद्ध,सईद सिद्दकी,आर्यन, नवनीत त्रिपाठी, रामचंद्र, उमेश, विनय यादव समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

बक्शी का तालाब तहसील मुख्यालय पर सह प्रभारी ब्रजकुमारी सिंह व महिला विंग की अध्यक्षा नीलम यादव के नेतृत्व में हुए उपवास में प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह,  पंकज यादव ,महिला जिला उपाध्यक्ष पारुल चन्द्रा ,राकेश ,ललित जी,प्रेम कुमार ,हेमेंद्र ,माजिद अली अमित रेहान,अमित गौतम,जितेंद्र, पवन मौर्य,राजधारी जुबेर,हरिशंकर, नीरज यादव शामिल रहे।

प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योगीराज में लगातार मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है,उनकी जघन्य हत्या हो रही है। योगी आदित्यनाथ की सरकार जो चिन्मयानंद,कुलदीप सेंगर के पक्ष में खड़ी होती है,बलात्कारियों और हत्यारों को संरक्षण देती है,ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। योगी जी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी जी आपसे प्रदेश की सत्ता नहीं संभल रही, तो उनको जा कर अपना मठ चलाना चाहिए।

सरोजिनी नगर तहसील मुख्यालय पर वरिष्ठ नेता बृजेश तिवारी के नेतृत्व में राजीव पाण्डेय जी ( जिला कार्यकारिणी सदस्य), प्रितपाल सलूजा ( प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष), अनित रावत जी ( CYSS प्रदेश सचिव), शादाब राइन (AYW, लखनऊ शहर अध्यक्ष), सोनी निगम जी ( जिला कार्यकारिणी सदस्य, महिला प्रकोष्ठ), शिव कुमार, भरतलाल सोनी, महेश बनुधा, संजय, संदीप निगम, शौकत अली, गोल्डी,डीके सक्सेना इत्यादि कार्यकर्ताओं ने उपवास और अनशन में हिस्सा लिया।

मलीहाबाद तहसील मुख्यालय पर वरिष्ठ नेता अफ़रोज़ आलम के नेतृत्व में  आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनशन और उपवास किया। उपवास कर रहे विधानसभा अध्यक्ष ताबिश खा, संगठन अध्यक्ष मोहतशिम खां, कोषाध्यक्ष रूबैद, इमरान,समर फैज, वैजयंती माला, मनीष कुमार, आदिल ,शाहरुख,फैजी, दाऊद, अजय ठाकुर, कौशल किशोर, सालीग, देशराज, रेशमी, चंद्रपाल,बैकुल प्रसाद, फूलमती अनीस नवाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button