लखनऊ : हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर हाथरस जनपद के

हाथरस जौर बलरामपुर जैसी जघन्य घटनाओं के विरोध में आज खदरा इलाके में स्त्री मुक्ति लीग और नौजवान भारत सभा की ओर से एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने शिरकत की।

इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश में बढ़ते हुए स्त्री-विरोधी अपराधों के लिए समाज के पितृसत्तात्मक ढाँचे और भोग-विलास की पूँजीवादी संस्कृति को जिम्मेदार ठहराया गया।

प्रदर्शन के दौरान ऐसे बर्बर अपराधों पर काबू न कर पाने के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की भी माँग की गयी।

प्रदर्शन के दौरान बात रखते हुए स्त्री मुक्ति लीग की रूपा ने कहा कि ये हाथरस और बलरामपुर जैसी घटनाएँ यह दिखाती हैं कि प्रदेश में औरतों पर बर्बर हमले बढ़ रहे हैं। सत्घ्ता में बैठे लोग ‘रामराज्य’’ की बात करते हैं, लेकिन यहाँ औरतें बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं।

उधर गुरुवार की देर शाम बैरिया में लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इसी क्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने टेंगरही से बैरिया तक कैंडल मार्च निकाला सरकार विरोघी नारा लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button