लॉकडाउन भत्ता राशन- रोजगार के लिए दंगा व दमन के विरुद्ध खेग्रामस का धरना प्रदर्शन…

Lockdown allowance ration Khetramas protest riot repression employment:-  आजमगढ़. भाकपा (माले) से संबद्ध अ. भा. खेत व ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) के देशव्यापी आह्वान पर जिले में कई जगहों पर धरना प्रदर्शन किया गया।

Lockdown allowance ration Khetramas protest riot repression employment

Lockdown allowance ration Khetramas:-

इस दौरान प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र भेजा गया। लालगंज और मेहनगर तहसील पर तथा तहबरपुर व्लॉक के लखनूपुर(कोइनहा) में धरना प्रदर्शन किया गया।

नफरत की राजनीति बंद करने समेत की गई कई मांगें

  • ज्ञापन के जरिए सभी गरीब परिवारों के लिए की गई मांगे।
  • दस हजार रुपये प्रतिमाह लॉकडाउन भत्ता देने, मनरेगा का विस्तार कृषि कार्य में करते हुए ।
  • सभी मजदूरों को कम से कम 200 दिन काम व प्रतिदिन 500 रुपये मजदूरी की गारंटी।
  • सभी को प्रति यूनिट 15 किग्रा राशन एवं तेल दाल चना व मॉस्क देने, स्वयं सहायता समूहों व के सी सी के जरिए लिए गए।
  • कर्ज माफ करने एवं वसूली पर तत्काल रोक लगाने, दलितों महिलाओं व अल्पसंख्यकों पर हमले बंद करने।
  • नफरत की राजनीति बंद करने समेत कई मांगें की गयीं।
  • इस मौके पर वरिष्ठ माले नेता जयप्रकाश नारायण ने राज्य-केद्र सरकार पर हमला बोला है।
  • उन्होंने कहा कि महामारी को अवसर के बतौर इस्तेमाल करते हुए।
  • मोदी-योगी सरकार ने गरीबों मजदूरों एवं आम जन के सभी अधिकारों पर हमला बोल दिया है ।
  • इसकी आड़ में रेल विजली कोयला बैंक वीमा समेत सारी संपदा कारपोरेट घरानों को सौंप दिया है।

सारे विपक्षी दल सत्ता के सामने कर चुके हैं सरेंडर

  • माले नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लगभग सारे विपक्षी दल सत्ता के सामने सरेंडर कर चुके हैं।
  • इसीलिए आम जन को संघर्ष की कमान अपने हाथ में लेना होगा।
  • कार्यक्रम में बसंत, किशुनदेव उर्फ रतन, सुदर्शन, मैनू, रामजीत, राजेन्द्र प्रसाद, हरिचरन, सुमेर, मंगल, हीरालाल सहित कई अन्य ने अपनी बात रखी।
  • कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।

#Lockdown allowance ration, #khegramas, #picket demonstration,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button