लॉकडाउन में भारी नुकसान झेलने के बाद ऑटो सेक्टर में आई बहार, त्योहारी सीजन में बढ़ी डिमांड

त्योहार के मौसम में बाजारों में कई प्रकार के डिस्काउंट्स की बहार है. लोगों को कंपनियों के आकर्षक ऑफर के लिए दिवाली का इंतजार रहता है. पिछले सीजन की तुलना में इस बार गणेश चतुर्थी और ओणम के 15 दिनों में गाड़ियों की बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल हुई है. तीन साल में यह पहली बार है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (AFDA) के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 13,34,941 इकाई रही। एक साल पहले के इसी महीने में 12,70,261 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।

आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 15,59,665 वाहन हो गई. पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 यूनिट्स थीं. इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 फीसदी बढ़कर 10,32,476 यूनिट्स और स्कूटर की बिक्री 12.3 फीसदी घटकर 4,56,848 रही. पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 यूनिट्स था.

पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 यूनिट्स का था. घरेलू वाहन मैन्यूफैक्चरर्स के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button