विकास दुबे केस- क्या नाबालिग हैं जेल में बंद खुशी ? सामने आए ये डॉक्यूमेंट…

Vikas Dubey case minors khushi jail documents surfaced:- चौबेपुर के बिकरू कांड में एक नया मोड़ आया है। एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे का साथी अमर दुबे की पत्नी खुशी को लेकर नया मोड़ आया है।

Vikas Dubey case minors khushi jail documents surfaced:-

अधिवक्ता शिवकांत ने डकैती कोर्ट में खुशी के नाबालिक होने के डॉक्युमेंट किए पेश

बीते एक महीने से खुशी है जेल में बन्द

सबालो के घेरे में फिर नज़र आती दिख रही पुलिस

कानपुर. चौबेपुर के बिकरू कांड में एक नया मोड़ आया है। एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे का साथी अमर दुबे की पत्नी खुशी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

कौशाम्बी- पिता हुआ बीमार तो बेटी ने की प्राइमरी स्कूल की साफ सफाई, वीडियो वायरल…

  • अभी तक यही बात सामने आ रही थी कि लड़की पक्ष के इन्कार के बावजूद विकास ने जबरन अपने घर से शादी कराई थी.
  • बुधवार कोर्ट दाखिल दस्तावेजी आधार पर अमर की पत्नी को नाबालिग बताया गया है।

  • यानी कोर्ट में प्रस्तुत किए दस्तावेजों के आधार पर विकास के खास गुर्गे अमर ने नाबालिग से विवाह किया था।
आतंकियों से मुठभेड़ में जौनपुर का लाल शहीद, परिवार के थे इकलौती संतान…मचा कोहराम
  • बिकरू कांड में मुख्य आरापित विकास दुबे के दाहिने हाथ और सबसे खास अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी खुशी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
  • काफी समय तक उससे पूछताछ जारी रही थी।

पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।

  • शादी के तीन दिन बाद ही घटना होने को लेकर उसकी संलिप्तता और गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठने लगे थे।
  • पुलिस ने एकबारगी कोर्ट से उसकी रिहाई की तैयारी भी शुरू कर दी थी.

  • बातचीत का ऑडियो और शादी का वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस पीछे हट गई थी।
  • पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था।

कोर्ट में दाखिल की खुशी की मार्कशीट

  • बुधवार को विशेष न्यायाधीश डकैती की कोर्ट में खुशी की 5, 8 और 10वी की मार्कशीट की प्रतियां दाखिल की गई।
  • इनके आधार पर खुशी को नाबालिग घोषित करने की मांग की गई है।

  • इन दस्तावेजों को सही माना जाए तो अमर दुबे ने नाबालिग से विवाह किया था।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button