शूटिंग ख़त्म करने के बाद लंदन की सड़कों पर ये क्या कर रहे है हर्षवर्धन राणे

मुंबई l तेलुगु फिल्मों के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने दो वर्ष पहले फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद हिंदी फिल्मों में ज़्यादा सक्रिय नहीं रहे l हर्ष इन दिनों फिर चर्चा में हैं फिल्म पलटन  अपने बाइक के शौक के कारण l

Image result for हर्षवर्धन राणे

हर्ष को जे पी दत्ता की भारत-चीन युद्ध पर बन रही फिल्म पलटन में अहम् भूमिका मिला है l हाल ही में फिल्म के पोस्टर शूट के लिए लंदन पहुंचे हर्षवर्धन कपूर ने शहर की खूबसूरती देखने के लिए समय निकाला l हर्षवर्धन कपूर को प्रकृति से प्यार है  उन्हें घूमने में भी बड़ा मजा आता है, जिसके चलते वह उनके दोस्तों के साथ अक्सर उनकी गाड़ी में घूमने भी जाते हैl लंदन की खूबसूरती का मजा लेने के लिए उन्होंने बाइक की सवारी की हैl

हर्षवर्धन ने एडिनबर्ग, ग्लासगो, कार्डिफ  कैम्ब्रिज की सडकों पर जमकर बाइक चलाई l इन शहरों को ऐतिहासिक शहर होने का भी दर्जा प्राप्त हैl हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने उनकी बाइक पर मुंबई से गोवा की भी यात्रा की थीl इस बारे में हर्षवर्धन कहते हैं,’मुझे ख़ूबसूरत जगहों पर घूमने जाने का शौक है l विशेषकर ऐसी जगहों पर जहाँ संस्कृति से जुड़े कई चीजें देखने का मौका मिलता हैl मैं कई बार लंदन आया हूँ लेकिन मुझे यहां कहीं जाने का मौका नहीं मिला थाl इस बार मैंने बाइक ली  शहर देखने के लिए निकल पड़ाl इसे मैं ज़िंदगी भर सहेज कर साथ रखूंगाl लंदन का बाहरी एरिया कितना खुबसूरत हैl मुझे लगता है शहर देखने का, वह भी बाइक पर, मेरे सर्वोत्तम फैसला में से एक हैl मैं सदा ज़िंदगी में स्वतंत्रता की अनुभूति की खोज रहती हैl

पलटन, सामरिक इतिहास की एक कहानी है. हिंदुस्तान  चाइना के बीच 1962 में युद्ध हुआ था.इसके अच्छा पांच वर्ष बाद चाइना की सेना ने एक बार फिर इंडियन सीमा में हमला किया था. चाइनाने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि इंडियन सेना उस समय नाथू ला से सेबू ला तक फेंसिंग कर रही थी  चाइना की सेना ये नहीं चाहती थी. साथ ही चाइना की सेना पर 62 की जंग जीतने का घमंड था उसी जीत का दंभ भरते हुए चीनी सेना ने आक्रमण कर दिया. आकस्मित हुए इस हमले से इंडियनसेना स्तब्ध थी  इस कारण प्रारम्भ में कई सैनिक शहीद हो गए. लेकिन तुरंत इंडियन सेना ने अपने को संभाला  जवाबी कार्रवाई की. भारतीय आर्मी की इस कार्रवाई से चाइना के हौसले पस्त हो गए उन्होंने सीज़फायर का ऐलान कर दिया. इंडियन सेना की जीत हुई.

जे पी दत्ता इस घटना को इंडियन युद्ध इतिहास का अहम् भाग मानते हैं  बताते हैं कि चाइना ने 1962 में युद्ध प्रारम्भ किया था  हिंदुस्तान ने 1967 में उसका अंत किया. जानकारी के मुताबिक ये ऐतिहासिक घटना यानि युद्ध 11 सितंबर 1967 को प्रारम्भ हुआ था  इसी कारण फिल्म पलटन के रिलीज़ डेट सात सितंबर रखी गई है. जे पी दत्ता की पलटन में अर्जुन रामपाल , सोनू सूद ,  गुरुमीत चौधरी जैसे सितारे इंडियन सेना के उस गौरव भरे किस्सों को परदे पर उतरेंगे. पलटन इंडो-चीन वार के वीरों की गाथा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button