शोले की शूटिंग के दौरान प्रिग्नेंट थीं जया बच्चन

मुंबई. आज बेहतरीन अदाकारा जया बच्चन का जन्मदिन है. 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर, मध्यप्रदेश में जन्मीं जया को जीवन ने वो सब कुछ दिया है जो किसी को सफल बनाती है. क्या आप जानते हैं महज 15 वर्ष की छोटी सी आयु से ही जया बच्चन का एक्टिंग कैरियर प्रारम्भ हो गया था, उन्होंने डायरेक्टर सत्यजीत रे की बंगाली फ़िल्म ‘महानगर’ (1963) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का भूमिकानिभाया था. तब से लेकर आज तक जया ने लम्बा सफ़र तय कर लिया है. आइये उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें यहां जानते हैं.

Image result for शोले की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं जया बच्चन

‘शोले’ की शूटिंग के वक्त थीं प्रिग्नेंट

सिनेमा, पॉलिटिक्स, सोशल सर्विस से लेकर एक मां, सास  नानी-दादी की अपनी पारिवारिक किरदार में भी जया आज एक पास नाम है. परिवार  कैरियर इस दोनों ही मोर्चे पर जया ने बड़ी ही समझदारी से ताल-मेल बिठाया है. आपको जानकार सुखद आश्चर्य हो सकता है कि जब जया ‘शोले’ की शूटिंग कर रहीं थीं, तब वो प्रिग्नेंट थीं. तब उनके गर्भ में उनकी बड़ी बेटी श्वेता बच्चन पल रही थीं.

एक ट्रेंड एक्ट्रेस

फीमेल फैन ने जताई इमरान हाशमी से कुछ एसी इच्छा

सफलतम एक्ट्रेसेस में शुमार जया बच्चन ने एक्टिंग की बाकायदा पढ़ाई भी की है. जया ने फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआई) ज्वाइन की  वहां से गोल्ड मेडल के साथ पासआउट हुईं. एफटीआई ने इंडस्ट्री को कई कमाल के एक्टर्स दिए हैं. कुछ एक्टर्स के नाम तक जया बच्चन ने ही रखे हैं. उन्हीं में से एक हैं-‘शेरिंग फैंटसो’. बता दें कि फेमस एक्टर डैनी को उनका नाम जया बच्चन ने ही दिया था. वो एफटीआई में जया के जूनियर थे. डैनी का वास्तविक नाम शेरिंग फैंटसो था.

यह जानना भी रोचक है कि जया बच्चन  अमिताभ की मुलाकात ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फ़िल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर कराई थी. इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन  जया साथ-साथ ‘ज़ंजीर’ में नजर आए. इसी फ़िल्म के दौरान दोनों करीब आए  दोनों ने विवाह करने का निर्णय ‌ले लिया. 3 जून, 1973 को दोनों विवाह के बंधन में बंध गए. यह जोड़ी आज इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली कपल्स में से है. आपको शायद ही मालूम हो कि जया लिखती भी हैं  अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फ़िल्म ‘शहंशाह’ (1988) की स्टोरी जया बच्चन ने ही लिखी थी.

अवार्ड

संजय दत्त की फिल्म कानूनी पचड़े में…

1992 में ही जया बच्चन को ‘पद्मश्री’ सम्मान मिल चुका है. उन्हें उपहार, अभिमान, कोरा कागज, नौकर, हजार चौरासी की मां, फिजा, कभी खुशी कभी गम  कल हो ना हो जैसी फ़िल्मों के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

परिवार की मुखिया

हम जानते हैं कि 2004 में समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य बनीं जया के पति अमिताभ बच्चन एक महानायक हैं. बेटा अभिषेक बच्चन भी फेंमस एक्टर हैं. बहू ऐश्वर्या राय का अपना जलवा है लेकिन इन सबके बीच जया की अपनी एक मजबूत पहचान है. बच्चन परिवार की सबसे मजबूत कड़ी जया बच्चन ही हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button