श्रावस्ती : पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे सपा एमएलसी राजपाल कश्यप को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रावस्ती में पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप और ज़िला अध्यक्ष श्रावस्ती पूर्व विधायक व सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्तओं को पुलिस ने बर्बरता पूर्वक व लाठी के दम पर से किया गिरफ्तार।

पुलिस ने श्रावस्ती से 25 किलो मीटर दूर भिनगा के PWD की गेस्ट हाउस में सपा एमएलसी राजपाल कश्यप के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को बंद कर रखा है.

देखिये कैसे सपा एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप व अन्य साथियों को पुलिस बर्बरता पूर्वक बल का प्रयोग करके उठा कर ले जा रही है.

इसके बावजूद सैकड़ों कार्यकर्ता PWD गेस्ट हाउस के गेट पर मौजूद हैं.

डॉ राजपाल कश्यप ने कहा- योगी राज में लॉक अप हत्या हो रही है:-

 

ये था पूरा मामला : –

  • श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई।
  • इस पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।
  • मौके पर एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
  • लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया।
  • परिजनों ने पुलिस के खिलाफ तहरीर भी दी थी।

गिलौला थाने के ग्राम मोहम्मदापुर निवासी ननके पुत्र मोहम्मद उमर पर एक किशोरी के पिता ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसकी जांच पुलिस कर रही थी। पुलिस ने ननके को 27 अगस्त को घर से उठाया था और अब तक थाने में ही बैठाए रखा। शुक्रवार सुबह ननके के पिता मोहम्मद उमर खाना लेकर थाने पहुंचे तो काफी देर तक उसे पुलिस कर्मियों ने बरगलाया। कभी शौचालय में होने और कभी बाहर जाने का बहाना बनाते रहे।

इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गिलौला बाजार में जाम लगा कर थाने का घेराव कर दिया। लोगों के दबाव में पुलिस ने बताया कि रात में ननके की तबियत खराब हो गई थी। इलाज के लिए बहराइच भेजा गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button