श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर हुआ जारी

हिंदी सिनेमा में अपना पहला कदम रखने जा रही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म की कहानी भले ही पुरानी हो लेकिन नए चेहरों ने इसमें जान डालने की प्रयास की है.

Image result for श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर हुआ जारी

जाह्नवी कपूर  ईशान खट्टर की फिल्म धड़क, नागार्जुन मंजुले की मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है इसलिए कहानी को लेकर कोई नयापन तो नहीं दिखता लेकिन फिल्म में जाह्नवी को लेकर उत्सुक रहे हैं, जिसकी एक झलक उन्हें आज देखने मिली है. जाह्नवी ने इस फिल्म में पार्वती का भूमिका निभाया है जबकि ईशान ने मीत मधुकर का. करीब तीन मिनट के इस ट्रेलर में आशुतोष राणा भी नज़र आये हैं. इस ट्रेलर को आप यहां देख सकते हैं –

ये श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू है  शाहिद कपूर के भाई ईशान की दूसरी फिल्म. धड़क, नागार्जुन मंजुले की मराठी फिल्म सैराट का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसके राइट्स करण जौहर ने पहले ही ले लिये थे. उनकी धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है  शशांक खेतान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया  बद्रीनाथ की दुल्हनिया निर्देशन किया था. वर्ष 2016 में आई मराठी की बदला लेने वाली रोमांटिक कहानी सैराट में आकाश ठोसर  रिंकू राजगुरू ने लीड भूमिकाकिया था. महज चार करोड़ रूपये में बनी सैराट ने 110 करोड़ रूपये की कमाई की है. धड़क पहले 6 जुलाई को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म अब 20 जुलाई को रिलीज़ होगी.

इस फिल्म के लिए माँ के निधन के बाद जाह्नवी को कार्य करना बहुत ही कठिन था लेकिन वो संभली. धड़क के सेट पर उपस्थित लोग बताते हैं कि श्रीदेवी के आस्कमिक निधन के बाद जाह्नवी के व्यवहार में एक अभिनेत्री के तौर पर बहुत ही बड़े परिवर्तन हुए है. भले ही वो यह एक्सीडेंट होने के पहले उनके कार्य के प्रति समर्पित थी लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद वह कार्य को लेकर बहुत ही गंभीर हो गई है. इतनी युवा आयु में अपनी माँ को खोने का दुःख किसी पर भी पहाड़ की तरह टूट सकता है लेकिन इतना बड़ा एक्सीडेंट होने के बाद भी उन्होंने अपने को संभालते हुए दोबारा कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है. हालांकि अब जब सोशल मीडिया में भी उनकी तस्वीर आती है तो वो बहुत ज्यादा शांत मुद्रा में रहती हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button