सत्येंद्र जैन के घर पर CBI का छापा, केजरीवाल ने पूछा- आखिर PM मोदी चाहते क्या हैं?

नई दिल्ली।  दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग में विशेषज्ञों की तैनाती में अनियमितता से जुड़े एक मामले में मंत्री सत्येन्द्र जैन के आवास पर बुधवार को सीबीआई की छापेमारी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप के नेताओं ने राजनीति से प्रेरित बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. आप संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी क्या चाहते है ?’’ केजरीवाल ने कहा ‘ कल सत्येंद्र ने प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफ़ाख़ोरी के ख़िलाफ़ नीति का ऐलान किया , आज मोदी सरकार ने सीबीआई की रेड करा दी. ’

केजरीवाल ने कहा कि निजी अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिये जैन द्वारा घोषित सख्त नीति को बीजेपी ख़ारिज करवाना चाहती है. केजरीवाल ने कहा ‘ये नीति क्रांतिकारी है.इससे जनता को बड़ा फ़ायदा होगा.हम सीबीआई से डरने वाले नहीं. नीति जारी रहेगी , चाहे कितनी भी रेड करा लें. ’

इससे पहले आप की प्रवक्ता अतिशी मरलीना ने कहा कि दिल्ली में निजी अस्पतालों की मनमानी को रोकने के लिए जैन द्वारा दो दिन पहले ही सख्त नीति घोषित किए जाने के बाद सीबीआई ने बुधवार को छापेमारी की. उन्होंने कहा, ‘पिछले 3 साल से जैन सरकारी अस्पतालों को सुधारने और निजी अस्पतालों की मनमानी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए सीबीआई भेज दी जाती है.’

उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार की सख्ती से निजी अस्पतालों में सक्रिय माफिया तंत्र को नुकसान होता है. उन्होंने कहा ‘हमारा बीजेपी से सीधा सा सवाल है कि वह बताए कि उनके नेताओं के दिल्ली में कितने निजी अस्पताल चल रहे हैं ? निजी अस्पतालों की मनमानियों को रोकने पर और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुधार होने पर बीजेपी नेता क्यों परेशान हो रहे हैं ?’

पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट  ने कहा था कि सीबीआई ‘ तोते ’ की तरह काम करती है. यह बात पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है , मोदी जी की सरकार में सीबीआई को तोते की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button