सपाई कुनबा हुआ एकजुटः अखिलेश के रोजा इफ्तार में पहुंचे मुलायम और शिवपाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोजा इफ्तार में सोमवार को मुलायम कुनबा एक ही जगह इकट्ठा हुआ। बुजुर्ग समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव तो पहुंचे ही, उनके भाई शिवपाल यादव भी पहुंचे। राम गोपाल यादव के सांसद बेटे अक्षय यादव भी नजर आए।

होटल ताज में हुए रोजा इफ्तार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद सबकी अगवानी की। रोजेदारों ने मुलायम से मिलकर उनका हालचाल भी लिया। शिवपाल यादव भी सहज ढंग से लोगों से मिलते रहे। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन संचालक की भूमिका में थे ।

जबकि एमएलसी सुनील कुमार साजन, आनंद सिंह भदौरिया समेत युवा ब्रिगेड आयोजन की मुख्य भूमिका में थी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी भी हर टेबल पर जाकर रोजेदारों से मिल रहे थे।

रोजा इफ्तार में शिरकत करने वालो में मौलाना सईदुर्रहमान आजमी, फखरूद्दीन अशरफ, ख्वाजा मखदूम साहब नायब सदर, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना फजलुरर्रहमान बाइजी, मौलाना सईद साहब मौलाना यासूब अब्बास साहब राशिद अली मिनाई जफरयाब जिलानी शाहिद साहब नदबी, फरमान नदवी आदि प्रमुख थे। बताते चलें कि सपाई कुनबे में पिछले दो साल से कलह चल रही थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button