सपा विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप भी कोरोना संक्रमित:

समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इनको बीते माह ही समाजवादी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। डॉ.राजपाल कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी।

  • समाजवादी पार्टी के नेता बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं।
  • बीते सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा एमएलसी एसआरएस यादव ने संजय गांधी पीजीआइ में दम तोड़ दिया था।
  • पार्टी के विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के साथ ही छह-सात विधायकों का संजय गांधी पीजीआइ में इलाज चल रहा है .
  • जबकि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई विधायक व विधान परिषद सदस्य भी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
    24 अगस्त को बने थे समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष:-
  • डॉ. राजपाल कश्यप को समाजवादी पार्टी ने 24 अगस्त को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था।
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लोटन राम निषाद को हटाकर एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था।
  • समाजवादी पार्टी ने भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताने वाले लोटन राम को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग पद से हटाकर डॉ. राजपाल कश्यप को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button