सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी बढ़त, ये रहा महान शेयरों का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 202.40 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,315.87 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 52.20 अंकों की उछाल के साथ 11,611.45 के स्तर पर खुला।

निफ्टी के 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में खुले। कल कारोबार के अंत में बीएसई 39.55 अंक ऊपर 39,113.47 पर और निफ्टी 9.65 पॉइंट ऊपर 11,559.25 पर बंद हुआ था।

शुरुआती सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.67 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,253.14 पर, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) क्या 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंक यानी 0.20 प्रतिशत मजबूत होकर 11582.80 पर कारोबार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जीएमआर ने कहा कि उसने अपने हवाईअड्डे के कारोबार को अलग से सूचीबद्ध करने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें होल्डिंग कंपनी, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट में डिमर्जर और नॉन-एयरपोर्ट संस्थाओं को देखा जाएगा। जिसके बाद आज शुरुआती सत्र में ही उसके शेयरों में काफी तेजी दर्ज की गई।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button