सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर जवानों का अपमान कर रही है कांग्रेस: पर्रिकर

नई दिल्ली। टीवी चैनलों पर सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो दिखाए जाने के बाद , तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस को भारतीय सैन्य बलों की कार्रवाई पर संदेह करने की अपनी ‘गलती’ को महसूस करना चाहिए.

दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक के एक दिन बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पओके में आतंकियों के ‘लांचिंग पैड’ पर ‘ सर्जिकल स्ट्राइक ’ के सरकार के दावों पर सवाल उठाए थे.

पर्रिकर ने एक टीवी चैनल से कहा , ‘मुझे लगता है कि उन्हें (कांग्रेस) अपनी गलती महसूस करनी चाहिए. मुझे नहीं पता कि माफी इसके लिए सही शब्द है या नहीं. उन्हें राष्ट्रीय हित और सैन्य बलों के मुद्दों पर टिप्पणी करते वक्त बहुत सचेत रहना चाहिए’

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस को ‘ सर्जिकल स्ट्राइक ’ की सत्यता पर संदेह करने के लिए माफी मांगनी चाहिए , पर्रिकर ने कहा , ‘राष्ट्र और सैन्य बलों के नाम पर राजनीतिक लाभ हासिल नहीं करना चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सवाल खड़े करके लाभ कमाना दरअसल हमारे जवानों का निरादर करना है.’

तीन महीनों के बाद काम पर लौटे पर्रिकर

तीन महीने तक पैनक्रियाटिक संबंधी बीमारी का इलाज कराने के बाद अमेरिका से लौटे पर्रिकर ने हाल में गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में काम संभाला है.

पर्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा , ‘यह (सर्जिकल स्ट्राइक) सिर्फ प्रधानमंत्री के नेतृत्व के कारण ही हो सका जो बहुत महत्वपूर्ण था.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button