सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में धांधली, एसटीएफ ने 51 को किया गिरफ्तार

लखनऊ। प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर नौकरी दिलाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश एसटीएफ की इलाहाबाद इकाई ने कर दिया। रविवार को प्रदेश भर में चल रही राजकीय इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने 51 लोगों को हिरासत में लिया है।

इनमें गैंग का सरगना ओम सहाय, 06 सालवर एवं अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ये गैंग कई अन्य परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाकर परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूल रहा था। एसटीएफ की पहले से ही इन पर नजर थी।

आज परीक्षा के दौरान अलग-अलग सेंटर्स से इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 13 मोबाइल, एडमिट कार्ड, करीब एक दर्जन पैन कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड और 15 हजार रुपए नगद बरामद हुआ है। थाना कर्नलगंज में अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को राजकीय इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक-एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया। 10768 पदों पर भर्ती के लिए  763317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके लिए प्रदेश के 39 जिलों में 1670 केंद्र बनाए गए थे। सबसे ज्यादा 159 केंद्र लखनऊ में बनाए गए। यहां 74396 अभ्यर्थी परीक्षा दी।

ये हुए गिरफ्तार

मूख्य सरगना 
ओम सहाय पुत्र अवध बिहारी निवासी, छतहरा तरहार थाना लालापुर इलाहाबाद
विनित कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी, काटीपार मजरा थाना मन्झनपुर कौशांबी
जितेन्द्र कुमार पुत्र संतोष. कुमार निवासी, काटीपार मजरा थाना मन्झनपुर कौशांबी

सालवर
चिन्टू कुमार पुत्र लल्लन साह निवासी, कुअदह थाना बिहिया भोजपुर बिहार
भोला कुमार पुत्र राम अशीष निवासी, अलावलपुर थाना गौरी चक पटना बिहार
संजू कुमारी पत्नी कन्हाई पंडित निवासी, गोहरा थाना कुरथा अरवल बिहार
कन्हाई पंडित पुत्र कामेश्वर निवासी, लोधीपुर थाना महेन्दिया अरवल बिहार
पिन्टू कुमार पुत्र विनेशवर साहू निवासी, उपहारा थाना उपहारा औरंगाबाद बिहार
सौरभ पुत्र अखिलेश शर्मा निवासी, राजा बजार बेली.रोड पटना बिहार

अभ्यर्थी
सुरेश भारतीय पुत्र राजरुप भारतीय निवासी, आई 859 विश्व बैंक बर्रा कानपुर
अशोक कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी, उमरी थाना कोतवाली फतेहपुर
अशोक यादव पुत्र बलवन्त सिंह निवासी, अमिलिया थाना घुरपुर इलाहाबाद

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button