सिद्धार्थनगर जिलावासियों की तीन दशकों से  रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग आज हुई पूरी

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर ज़िलावासियों की करीब तीन दशकों से  रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग आज पूरी हो गई। मुख्यालय स्थित नौगढ़ रेलवे स्टेशन अब सिद्धार्थनगर के नाम से जाना जाएगा। आज रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शाम 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये इस का शुभारंभ किया।

इस मौके पर स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज नगर वासियों के दशकों के सपना पूरा हुआ है। नौगढ़ का नाम सिद्धार्थनगर बदलने को लेकर वह शुरू से ही प्रयासरत थे आज उनकी कोशीश रंग लाई है इस के लिए वो केन्द्र की मोदी सरकार और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हैं।

उन्होने कहा कि भगवान बुद्ध की क्रीडा स्थली में आकर आब पर्यटकों को नौगढ़ और सिद्धार्थनगर के नाम से भर्मित नही होना पड़ेगा।
नौगढ़ स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर होने से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं। लोगों का कहना है कि अब हम लोगों को सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का टिकट मिलेगा और अब नौगढ़ नही बताना पड़ेगा।

आप को बताते चलें कि 1988 में सिद्धार्थनगर जिला बनने के बाद यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती थी सिद्धार्थनगर आने वाले लोगों को नौगढ़ का टिकट लेना पड़ता था। क्योकि यहां के स्टीव का नाम नौगढ़ था। लोग काफी भर्मित हो जाते थे। लईकिन अब और आज से लोगों का ये कंफ्यूजन दूर हो गया है।

रिपोर्टर – अंकित कुमार

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button