सिद्धार्थनगर- लगातार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, बाढ़ की चपेट में आए कई गांव

Siddharthnagar continuous rain water level of the rivers increased:- सिद्धार्थनगर- लगातार बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, बाढ़ की चपेट में आए कई गांव

सिद्धार्थनगर. लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर घटते बढ़ते रहते है

जिसकी वजह से प्रदेश के कई गाँवो में नदी का पानी घुस गया है।जिससे आम जनमानस परेशान हैं।

Siddharthnagar continuous rain water:-

इस समय सिद्धार्थनगर जनपद में जितनी भी नदिया बह रही है सभी उफान पर चल रही है।

जिसके वजह कई गांवों में बाढ़ का पानी भरा गया है।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पेडारी-नेबुआ गांव के पूर्वी छोर पर नदी के बाढ़ के पानी से बचने के लिए दसको पहले बांध बनाया गया था।

  • इस समय राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से पेडारी-नेबुआ गांव में बना बांध
  • लगभग 500 मीटर बांध नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से नदी में समा गया।

जिससे दर्जनो गावो में नदी का पानी घुसने की वजह से गावो के सड़कों व खेतो में पानी भर गया है।

  • खेतो में नदी का पानी भरने से किसानों की सारी फसलें बर्बाद हो गईं है।
  • गावो के लोगो को खाने पीने व दवा लाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
  • हर साल किसानों को नदियों के किनारे वाले गावो के लोगो को परेशानियां झेलनी पड़ती है।

गांव के किसानों का कहना है कि पहले नदी गांव के बंधे से लगभग 3 से 4 सौ बीघा दूर बहती थी

लेकिन वर्तमान समय मे नदी गांव के बंधे से सटकर बहने लगी है।

  • इस बारे में डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन ने कहा कि कुछ जगह बांधो में गैप रह गया था।
  • जिसके वजह से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कुछ गाँवो में समस्या है।
  • तटबंधों का निरीक्षण किया जा रहा है।
  • बाढ़ को लेकर लगातार कंट्रोल रूम में सूचनाए दी जा रही है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button