सुब्रमण्यम स्वामी बोले-ड्रग्स लेते हैं राहुल गांधी, डोप टेस्ट में हो जाएंगे फेल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ड्रग्स का सेवन करते हैं. उनका दावा है कि अगर राहुल गांधी का डोप टेस्ट लिया जाए तो वह इसमें फेल हो जाएंगे.

स्वामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि राहुल गांधी ड्रग्स लेते हैं, खासतौर पर कोकीन. वह डोप टेस्ट में जरूर फेल हो जाएंगे.’

आपको बता दें कि राहुल गांधी के डोप टेस्ट की बात करने की वजह पंजाब की राजनीति में डोप टेस्ट की एंट्री है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने न सिर्फ नई भर्तियों के दौरान बल्कि हर साल होने वाले प्रमोशन और एनुअल रिपोर्ट तैयार किए जाने के दौरान भी कर्मचारियों का डोप टेस्ट करवाने के लिए नियम बनाने और नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसीके बाद तमाम राजनेता ड्रग्स पर बयान दे रहे हैं.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि सबसे पहले डोप टेस्ट उन लोगों को कराना चाहिए जो यह कहते हैं कि 70 फीसदी पंजाब के लोग ड्रग्स की गिरफ्त में हैं. स्वामी ने केंद्रीय मंत्री कौर के बयान को सही ठहराया है. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके बयान का स्वागत करता हूं. वह जिस आदमी की बात कर रही हैं, वह कोई और नहीं राहुल गांधी ही हैं. उन्होंने ही कहा था कि 70 फीसदी पंजाबी ड्रग्स के आदी हैं.’

ANI

@ANI

BJP MP Subramanian Swamy says ‘Rahul Gandhi takes cocaine and will fail dope test’. Swamy was reacting on Union Minister Harsimrat Badal’s statement ‘those who called 70% Punjabis ‘Nashedis’ should undergo the dope test first’

पंजाब के राजनीतिक गलियारे में इन दिनों ड्रग्स का मुद्दा छाया हुआ है. पंजाब में पिछले 33 दिनों में ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से 47 लोगों की जान जा चुकी है. इसी वजह से सवालों से घिरी पंजाब सरकार एक के बाद एक कड़े फैसले लेकर ड्रग्स के खिलाफ कड़ा संदेश देने की कोशिश में लगी है.

इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ड्रग सप्लायर्स के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए केंद्र सरकार से सिफारिश भी की थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button