सोने और चांदी के भाव में आज देखने को मिली बढ़त, जानिए अपने महानगर का रेट

सोने और चांदी दोनों की ही वायदा कीमतों में घरेलू स्तर पर बुधवार को बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अक्टूबर वायदे का सोने का भाव 0.28 फीसद या 144 रुपये की बढ़त के साथ 51,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

व्वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में सोने की कीमत दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद कम हो गई। निवेशकों ने यूएस फेड के नीतिगत फैसले के कारण सतर्कता बरती, जबकि अमेरिकी डॉलर प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले सपाट था। कोटक सेक्योरिटीज ने कहा कि, ‘ पिछले सप्ताह चार हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई।’ .

पिछले सत्र में हाजिर सोना 0.2 फीसदी घटकर 1,952.15 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर सूचकांक अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले सपाट रहा। एक मजबूत डॉलर सोने को अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए अधिक महंगा बनाता है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी फिसलकर 27.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई जबकि प्लैटिनम 1.5 फीसदी गिरकर 963.38 डॉलर और पैलेडियम 0.9 फीसदी फिसलकर 2,388.29 डॉलर पर आ गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button