हनी सिंह के भतीजे ही हैं उनके गुरु

बॉलीवुड में अपने गानों  अपने रैप के कारण मशहूर हनी सिंह को म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स में भी बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है हनी सिंह को ख़ास तौर से क्लासिकल शास्त्रीय इंस्ट्रूमेंट प्ले करना बहुत ज्यादापसंद है, लेकिन उन्हें अपने किसी भी गाने में इसका इस्तेमाल करते हुए नहीं देखा गया है हाल ही में बॉलीवुड के इस हिप हॉपर ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर अपने फैंस के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने भतीजे से साथ तबला बजाना सीख रहे हैं

Image result for Honey Singh's nephew is his master

हनी सिंह ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, “मेरे भतीजे स्पर्श संगम के साथ एक बहुत बढ़िया तबला सेशन हम संगीत से प्यार करते है, इसे जीते हैं ” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनी उन लोगों में से एक हैं जो अलग-अलग राष्ट्रों  अलग-अलग प्रांतों के संगीत से प्रेरणा लेते आए हैं हनी ने पेरू  अर्जेंटीना के संगीत की विभिन्न शैलियों को सुना  उसे अपनाया कई बार उन्होंने इस संगीत को अपने गानों में भी शामिल किया

हाल ही में हनी को लोक संगीत सुनते हुए देखा गया था आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हनी सिंह को हारमोनियम बजाने का भी बहुत शौक है हनी अपने हर गाने को पहले हारमोनियम में बजाते हैं उसके बाद साउंड मिक्सर का इस्तेमाल करके उसे  खूबसूरत बनाते हैं हनी बताते हैं कि यदि गाने की सुंदरता को भांपना है तो, यही सही उपाय है हनी के लगभग सभी गाने हिट ही होते हैं, युवाओं की पहलीन पसंद बनते हैं इसी कारण हनी के गाने हमेशा चार्टबस्टर में देखने को मिलते हैं

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button