हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करने के बाद अब पद्मावत संसार पर भी राज करने को तैयार

बॉलीवुड में अपनी पीरियड ड्रॉमा ​फिल्मों को लेकर फेमस संजय लीला भंसाली की ​सबसे विवादित फिल्म पद्मावत अब चाइना में भी अपना जलवा बिखेरेगी. हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करने के बाद अब यह फिल्म संसार पर भी राज करने को तैयार है. यह फिल्म इस वर्ष 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसे सिनेमा जगत की सबसे विवादित फिल्म बोला जा रहा है.

Image result for वादित फिल्म पद्मावत अब चाइना में भी अपना

अब समाचार आ रही है कि ​हिंदुस्तानियों का दिल जीतने के बाद अब यह फिल्म चीनियों का दिल जीतने जा रही है. खबरों के अनुसार 21वें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. 16 जून से यह फेस्टिवल प्रारम्भ हो चुका है, जो 25 जून तक चलेगा. खबरों के अनुसार, फेस्टिवल के नॉन कॉम्पीटीटिव सेक्शन में फोकस इंडिया के तहत पद्मावत को शामिल किया गया है. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसने संसार भर में 585 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.

बता दें कि इस फिल्म में महारानी पद्मावती के चरित्र को लेकर राजपूत संगठनों ने खासा बवाल काटा था. फिल्म की स्टार कास्ट के साथ बदसलूकी, फिल्म को लेकर बयानबाजी हुई.आखिर किसी तरह सुरक्षा के साये में इस फिल्म को रिलीज किया गया  इसने सबका दिल जीत लिया. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर मुख्य किरदार में थे.रणवीर सिंह ने इस फिल्म में निगेटिव किरदार अदा की थी. उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का भूमिका निभाया था, जबकि दीपिका पादुकोण महारानी पद्मावती बनी थीं  शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह की किरदार अदा की थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button