74th Independence Day- CMS की छात्रा रही इस महिला ने लखनऊ समेत पूरे यूपी को किया गौरवान्वित…

major shweta pandey 74th Independence Day CMS proud up:- लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडारोहण का दायित्व लखनऊ की मेजर श्वेता पांडेय ने संभाला है।

major shweta pandey 74th Independence Day CMS proud up

major shweta pandey 74th Independence Day CMS proud up:-

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडारोहण का दायित्व लखनऊ की मेजर श्वेता पांडेय ने संभाला है। मेजर श्वेता पांडेय लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्रा रही हैं।

इससे पहले भी मेजर श्वेता पांडेय ने रूस में विक्ट्री डे की परेड में भारत की तीनों सैन्य टुकड़ियों की अगुवाई की थी। मेजर श्वेता पांडेय के पिता राज रतन पांडेय उत्तर प्रदेश सरकार में अपर निदेशक, वित्त के पद पर रहे हैं व उनकी माताजी अमिता पांडेय संस्कृत एवं हिंदी की प्रोफेसर हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया

  • भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लाल किले की प्रचीर से झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित किया।
  • इस दौरान सुरक्षा एजेंसी ने लाल किले की चाक चौबंद व्यवस्था की हुई थी।
  • कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।
  • लाल किले की सुरक्षा में डीआरडीओ द्वारा तैयार एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की गई थी,
  • जो कि छोटे से छोटे ड्रोन को तीन किलोमीटर के दायरे में आने से रोकता है।
  • साथ ही एक से ढाई किलोमीटर के दायरे में उसे लेजर की मदद से मार गिराने में सक्षम होता है।

स्कूली छात्रों को कोरोना के चलते नहीं बुलाया गया था

  • इस समारोह के लिए रक्षा मंत्रालय ने व्यापक तैयारियां की थीं और जरूरी दिशानिर्देश जारी किए थे।
  • प्रवेश के पहले विभिन्न द्वारों पर मास्क और सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी।
  • इस बार स्कूली छात्रों को कोरोना के चलते नहीं बुलाया गया था।
  • उनकी जगह इस बार 500 एनसीसी कैडेट को बुलाया गया था।
  • जो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ज्ञान पथ पर बैठे थे।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button