साथियों के घायल होने से नाराज कांवड़ियों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

बदायूं। बदायूं जिले के बिनावर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से सवारी गाड़ी पर सवार अपने करीब 20 साथियों के घायल होने से नाराज कांवड़ियों ने वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की. पुलिस प्रशासन ने मुश्किल से बवाल पर काबू पाया.

उप-जिलाधिकारी (सदर) पारस नाथ मौर्य ने बताया कि तड़के करीब चार बजे बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी गांव के पास आगे निकलने की कोशिश कर रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बरेली से कछला जा रहे कावड़ियों से भरी एक सवारी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे वह एक खड्ड में जा गिरी.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 20 कांवड़िये घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गम्भीर रूप से घायल कुछ कांवड़ियों को बरेली रेफर किया गया है. इस हादसे से नाराज अन्य कावड़ियों ने टक्कर मारने वाले ट्रक में आग लगा दी और उस रास्ते से गुजर रहे करीब आधार दर्जन वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की.

मौर्य ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (नगर) जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बवाल पर काबू पाया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button