लखनऊ- कोरोना को हरा चुके 45 योद्धाओं ने प्लाज्मा दान किया…

45 warriors who defeated Corona donated plasma Lucknow: लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में प्लाज्मा बैंक खुल गया है…

45 warriors who defeated Corona donated plasma Lucknow :-

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में प्लाज्मा बैंक खुल गया है और संस्थान का दावा है कि यह देश का पहला और सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक है जहां 830 यूनिट प्लाज्मा संग्रह किया जा सकता है। किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के शताब्दी भवन में ब्लड बैंक के पास प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है ।

  • अब तक संस्थान में कोरोना को हरा चुके 45 योद्धा प्लाज्मा दान कर चुके हैं।
  • 25 मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया भी जा चुका है।
  • इस प्लाज्मा बैंक ने काम करना आरंभ कर दिया है।
  • केजीएमयू में किसी कोरोना रोगी पहली बार 27 अप्रैल को प्लाज्मा थेरेपी दी गयी थी।
  • यह रोगी उरई के एक 58 वर्षीय डाक्टर थे।
  • इनको प्लाज्मा देने वाली कनाडा की एक महिला डाक्टर थी।
  • वह केजीएमयू में भर्ती हुई थी लेकिन दुर्भाग्यवश नौ मई को दिल का दौरा पडऩे और किडनी फेल होने से डॉक्टर की मौत हो गयी थी।

कोरोना से ठीक मरीज दान कर सकते हैं प्लाज्मा

केजीएमयू के ब्लड ट्रांस्फयूजन विभाग की अध्यक्ष डॉ.तूलिका चंद्रा ने सोमवार को बताया कि…

  • उप्र के इस पहले प्लाज्मा बैंक में देश में सबसे अधिक 830 यूनिट प्लाज्मा संग्रह किया जा सकेगा।
  • बैंक में प्लाज्मा को सुरक्षित संग्रह करने के सभी संसाधन उपलब्ध हैं।
  • बैंक में उपलब्ध प्लाज्मा प्रदेश के दूसरे जिलों के अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों को भी आवश्यकता पडऩे पर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज ठीक होने के 14 दिन बाद तक प्लाज्मा दान कर सकते हैं।
  • इसके अलावा ऐसे मरीज जिनमें जांच के बाद एंटीबॉडी मौजूद मिले, वह भी प्लाज्मा दान कर सकते हैं।

केजीएमयू की लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील

  • उन्होंने बताया कि केजीएमयू में एक दिन में 120 लोग प्लाज्मा दान कर सकेंगे।
  • इसके लिए प्लाज्मा फेरेसिस मशीनें लगायी गयी है।
  • एक व्यक्ति से प्लाज्मा संग्रह करने में करीब एक घंटे का वक्त लगता है।
  • डीप फ्रीजर में करीब एक साल तक प्लाज्मा सुरक्षित रखा जा सकेगा।
  • तुलिका ने कोरोना से ठीक हो चुके लोगो से अपील की कि वह प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आयें।
  • ताकि गंभीर कोविड-19 रोगियों की जान बचाई जा सके ।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button