BJP को सत्ता से बाहर करने के लिए कुछ भी करने को तैयारः ममता

पश्चिम बंगाल। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश वर्तमान केंद्र सरकार में ‘बड़े आपातकाल’ का सामना कर रहा है. वह 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए सभी बीजेपी विरोधी बलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा के लिए एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से भी मुलाकात की. ममता से मिलने के बाद पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे बीच भविष्य में एक संघीय मोर्चा बनाने के विचार पर चर्चा हुई.

उन्होंने कहा, ‘शुरुआत की जानी है. वह (ममता) बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि नेतृत्व पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, विचार केंद्र की सरकार में बदलाव लाने के लिए दमदार विकल्प खोजने का है. कई बैठकें होंगी.’

बीजेपी के खिलाफ हर किसी को मदद को तैयार 

तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक को यहां संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘किसी को कदम उठाना होगा. हम बीजेपी के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी को एकसाथ लाना चाहते हैं. हम उन्हें हरसंभव तरीके से मदद देंगे.’

उन्होंने कहा कि उन्हें न तो किसी सत्ता की लालसा है और न ही किसी कुर्सी की. ममता ने कहा, ‘मैं सभी की मदद करूंगी. मैं सभी बीजेपी विरोधी दलों से बात करूंगी ताकि वे मिलकर काम कर सकें. यह बड़ी लड़ाई है.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button