CBSE 12th result 2018: 12वीं के नतीजे घोषित, 83.01% छात्र पास, cbseresults.nic.in पर रिजल्ट करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने शनिवार को CBSE Class 12 result के नतीजों की घोषणा कर दी है. दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल (आधिकारिक) वेबसाइट cbse.nic.in पर CBSE Class 12th Result 2018 के नतीजे जारी किए.

ANI

@ANI

CBSE class 12th results for the academic session 2017-18 have been announced.

इस साल नतीजों में 83.01 प्रतिशत छात्र पास घोषित किए गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार 1 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए हैं. गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने इस साल 12वीं के नतीजों में टॉप किया है. टॉपर मेघना को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं.

ANI

@ANI

for Class 12th: Overall pass percentage is 83.01% & the top three regions are Trivandrum (97.32%), Chennai (93.87%) and Delhi (89%). Meghna Srivastava, from Ghaziabad, has topped the exams with 499 marks out of 500.

इस बार 12वीं के एग्जाम में 11,86,306 छात्रों ने हिस्सा लिया था. देश भर में 4,138 केंद्रों पर एग्जाम कराए गए थे.

आपको बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 13 अप्रैल के बीच कराए थे. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र cbse.examresults.netresults.nic.incbseresults.nic.inresults.gov.in पर लॉगइन कर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

सीबीएसई इस बार सेंट्रलाइज्ड एक्सेस सिस्टम (सीएएस) के तहत काउंसलर को जोड़ेगा ताकि देश के किसी भी हिस्से से छात्र टोल फ्री नंबर पर फोन कर परीक्षा के बारे में सवाल-जवाब कर सकें. इसके अलावा सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर हेल्पलाइन का विकल्प चुनकर सवाल पूछे जा सकेंगे.

ऐसे देखें अपने 12वीं का रिजल्ट

– बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

– CBSE Class 12th Result 2018 or CBSE Class 10th Result 2018 सेक्शन पर जाएं.

– CBSE 12th Board Exam result 2018 या फिर CBSE 10th Board Exam result 2018 पर क्लिक करें.

– अपने एडमिट कार्ड्स की डिटेल एंटर करें.

– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button