CM बनते ही येदियुरप्पा ने किसानों को दिया तोहफा, लेकिन कैसे कर पाएंगे इस पर अमल

बेंगलुरु। कर्नाटक में सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ले ली है. सीएम पद के शपथ लेने के साथ ही येदियुरप्पा अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गए हैं और किसानों को ऋण में एक लाख रुपये तक की छूट देने की घोषणा कर दी हैं.

अभी लागू नहीं हो पाएगी येदियुरप्पा की घोषणा
हालांकि येदियुरप्पा की घोषणा अभी लागू नहीं हो पाएगी, क्योंकि पहले उन्हें कोर्ट में समर्थित विधायकों की लिस्ट को कोर्ट में पहले जमा करना है और फिर मंत्रिमंडल की स्थापना करनी है. जब तक मंत्रिमंडल की स्थापना नहीं होती है और विधानसभा में जब तक यह बिल पास नहीं होता है, तब तक इसे लागू नहीं किया जा सकेगा.

किसानों के लिए था हरा शॉल!
गुरुवार को जैसे ही येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंचे तो उन्होंने हरे रंग की शॉल ओढ़ी हुई थी. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह शॉल येदियुरप्पा ने किसानों के समर्थन में ओढ़ी थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button