CWG 2018 : नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड, यूट्यूब को गुरु बनाकर सीखा खेल

गोल्ड कोस्ट। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के नीरज चोपड़ा ने देश के लिए इतिहास रच दिया. उन्होंने भालाफेंक इवेंट में गोल्ड जीत लिया. इस इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. देश के लिए कॉमनवेल्थ में ये दिन का पांचवां गोल्ड मेडल रहा. लेकिन भालाफेंक में मिले इस गोल्ड ने देश की खुशी को कई गुना कर दिया.

नीरज चोपड़ा ने 10वें दिन शनिवार को भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया. नीरज ने पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. वहीं इसी स्पर्धा में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे. नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया. स्पर्धा का रजत पदक आस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की.

ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 82.20 की दूरी तय कर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे. विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया. इससे पहले नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी. नीरज ने क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने 80.42 मीटर की दूरी तक भाला फेंक फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 80.44 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया. तीसरे स्थान पर सेंट लूसिया के अल्बर्ट रेनोल्ड्स रहे जिन्होंने 78.10 का स्कोर किया.

पिछले महीने पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 85.94 मीटर का थ्रो फेंककर उन्होंने स्वर्ण जीता था. ओलंपिक और विश्व रजत पदक विजेता कीनिया के जूलियस येगो फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके थे. वहीं 2012 ओलंपिक चैम्पियन और रियो खेलों के कांस्य पदक विजेता केशोर्न वालकाट ने इन खेलों में भाग नहीं लिया.

नीरज चोपड़ा मूलत: हरियाणा के सोनीपत जिले के कांदरा गांव के हैं. उनके पिता किसान हैं. नीरज ने कभी भी किसी कोच से इस खेल की औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली. उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर इस खेल को सीखा और अब 20 साल की उम्र में उन्होंने कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड बना डाला.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button