IPL-11: RR को पांचवां झटका, चावला ने किया स्टोक्स का शिकार

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 15वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 16.3 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 123 रन बना लिए हैं. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. दोनों टीमों ने अपनी पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ने अपने पिछले मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और अब यह दोनों एक दूसरे के सामने होंगी. कोलकाता ने अपने घर में सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रनों से मात दी थी.

वहीं, राजस्थान ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. यह मैच हाई स्कोरिंग था और राजस्थान ने बेंगलुरु को 19 रनों से हरा दिया. जीत के बाद दोनों टीमों के मनोबल बढ़ा हुआ है और अब दोनों का लक्ष्य अपने इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखना है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 217 रन बनाए थे. संजू सैमसन ने महज 45 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर ही राजस्थान 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी.

एक बार फिर राजस्थान की बल्लेबाजी काफी अहम होगी, लेकिन उसके सामने कोलकाता की स्पिन तिगड़ी को ध्वस्त करने की चुनौती होगी. कोलकाता के पास सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला की स्पिन तिगड़ी है, जो आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए हमेशा से सिरदर्द रही है.

ऐसे में राजस्थान के बल्लेबाजों को इन तीनों से संभल कर रहना होगा. राजस्थान की बल्लेबाजी में गहराई तो है, लेकिन वो अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाई है, जिस तरह के प्रदर्शन की उससे उम्मीद थी.

सलामी बल्लेबाजी में डार्सी शॉर्ट विफल रहे हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन राहुल त्रिपाठी को पारी की शुरुआत करने भेज सकता है. कप्तान अंजिक्य रहाणे पर भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.

जोस बटलर के रूप में राजस्थान के पास एक ऐसा बल्लेबाज है जो टिकाऊ होने के साथ-साथ बेहद आक्रामक है. इनके अलावा बेन स्टोक्स के रूप में अच्छा हरफनमौला खिलाड़ी. हालांकि मेजबान टीम की चिंता यही है कि स्टोक्स उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

गेंदबाजी में टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है और यही उसकी एक कमजोर कड़ी भी है. स्टोक्स के अलावा सभी सीखने के दौर में हैं. जयदेव उनादकट के रूप में हालांकि उसके पास एक गेंदबाज है जिसके पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है, जरूरी है कि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करें.

कोलकाता नाइट राइडर्स

वहीं अगर कोलकाता की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी अभी तक शानदार रही है. क्रिस लिन ने अपने अंदाज के मुताबिक प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्हें अभी तक एक तय सलामी जोड़ीदार नहीं मिला है. कभी सुनील नरेन तो कभी रोबिन उथप्पा उनके साथ पारी की शुरुआत करने आते हैं.

ऐसे में राजस्थान के खिलाफ लिन को जोड़ीदार कौन होगा यह कहना मुश्किल है. नीतीश राणा और आंद्रे रसेल के नाम से आईपीएल में गेंदबाज परेशान होने लगे हैं. इन दोनों ने पिछले मैच में ही दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. रसेल ने सिर्फ 12 गेंदों में 41 रन बनाए थे.

कप्तान दिनेश कार्तिक का बल्ला भी अंत में टीम के लिए तेजी से रन बटोरता रहा है. गेंदबाजी में स्पिन तिगड़ी उसकी ताकत है. दो बार की विजेता की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर है. रसेल के अलावा टीम के पास टॉम कुरेन और मिशेल जॉनसन हैं. वहीं शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी जैसे युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज.

प्लेइंग इलेवन:

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, डार्सी शॉर्ट, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, के. गौतम, बेन लॉफलिन, जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, शिवम मावी, शुभमान गिल, टॉम कुरेन.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button