IPL11: इस RCB के तेज गेंदबाज ने अब तक लुटाए सबसे ज्यादा छक्के, शमी भी पीछे नहीं

नई दिल्ली। आईपीएल के 11वें सीजन में अब तक 17 मुकाबले हो चुके हैं. बल्ले और गेंद के बीच दिलचस्प जोर आजमाइश जारी है. गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की बात करें, तो अब तक 245 छक्के और 487 चौके लग चुके हैं.

मौजूदा आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के इंग्लिश बॉलर क्रिस वोक्स ने लुटाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के इस तेज गेंदबाज को 10 छक्के पड़े हैं. वोक्स को आरसीबी ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. उधर, दिल्ली डेयर डेविल्स के मोहम्मद शमी को 9 छक्के लगे हैं. छक्के लुटाने में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान भी पीछे नहीं हैं, उनकी गेंदों पर अब तक 8 छक्के लग चुके हैं.

IPL 2018: सबसे ज्यादा छक्के लगे

10 – क्रिस वोक्स (आरसीबी), 4 मैच

9 – मो. शमी (दिल्ली), 4 मैच

8 -राशिद खान (हैदराबाद), 4 मैच

8 -वाशिंगटन सुंदर, (आरसीबी) 4 मैच

8- ड्वेन ब्रावो (चेन्नई), 4 मैच

इस आईपील में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आंद्रे रसेल 4 पारियों में 17 छक्के लगाकर टॉपर पर चल रहे हैं. उधर, क्रिस गेल महज दो पारियों में 15 छक्के लगा चुके हैं.

IPL 2018: ये हैं सिक्सर किंग

1. आंद्रे रसेल (केकेआर): 19 छक्के (4 पारियां)

2. क्रिस गेल (किंग्स पंजाब): 15 छक्के (2 पारियां)

3. संजू सैमसन (राजस्थान): 12 छक्के (5 पारियां)

4. इविन लुइस (मुंबई): 11 छक्के (4 पारियां)

5. एबी डिविलियर्स (आरसीबी): 10 छक्के (4 पारियां)

– शेन वॉटसन (चेन्नई ): 10 छक्के (4 पारियां)

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button