ITBP की रिपोर्ट में खुलासा: चीन ने 30 दिन में 35 बार की घुसपैठ, खदेड़ा गया

नई दिल्ली। चीन भारत की सरहद पर ताबड़तोड़ घुसपैठ कर रहा है. आजतक के पास ITBP की वो रिपोर्ट मौजूद है, जिसमें जानकारी दी गई है कि चीन ने पिछले एक महीने में लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा घुसपैठ की है. पिछले 30 दिनों में चीन की सेना ने 35 बार LAC को पार किया है. ITBP के विरोध के बाद चीनी सैनिक लौटे.

आज़तक के पास ITBP की रिपोर्ट मौजूद है जिसके मुताबिक़ चीन ने इसी महीने उत्तरी लद्दाख के DBO में सुबह 7 बजे गाड़ी के जरिये 14 किलोमीटर भरतीय क्षेत्र में घुसपैठ की. ITBP के सामने आने के बाद चीनी सैनिक लौटे.

चीन की PLA ने लद्दाख के ट्रिग हाईट में ताबड़तोड़ घुसपैठ की. मार्च में 18 मार्च, 21 मार्च,24 मार्च और 30 मार्च को दो बार 8 किलोमीटर अंदर तक चीनी सैनिक घुस आए थे.

ITBP रिपोर्ट के मुताबिक़ लद्दाख के ट्रैक जंक्शन में सुबह 8.30 बजे 2 चीनी हेलीकॉप्टर ने घुसपैठ की. यही हेलीकॉप्टर लद्दाख के Burtse तक गए और करीब 18 किलोमीटर भारत के एयर स्पेस में रहे. चीन ने हेलीकॉप्टर से घुसपैठ कर भारत के एयरस्पेस का उल्लंघन किया, जिस पर ITBP ने अपना विरोध जताया.

आईटीबीपी ने जो रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी है, उसके मुताबिक चीनी सेना  29 मार्च और 30 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के असफिला इलाके में 4 किलोमीटर अंदर तक दाखिल हो गई थी.

22 मार्च को अरुणाचल के डिचु में 6 बजकर 10 मिनट पर चीनी सैनिक 250 मीटर भारतीय सीमा में LAC क्रॉस कर दाखिल हुए. ITBP से कहासुनी के बाद चीनी सैनिक कुछ घंटे के बाद वापस लौटे.

28 मार्च को लद्दाख के डेसपांग इलाके में 19 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद वापस चले गए. यही नहीं पिछले 17 दिनों में चीनी सेना के हेलीकाप्टर तीन बार भारतीय हवाई सीमा में दाखिल हुए.

ITBP ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी है कि लद्दाख के डेपसांग एरिया में चीन ने लगातार घुसपैठ की है. 17 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च, 28 मार्च और 1 अप्रैल को चीन ने 10 से लेकर 19 किलोमीटर तक डेपसांग के इलाके में घुसपैठ की है.

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने 21 मार्च को चीनी सेना के 4 हेलीकाप्टर लद्दाख के ट्रिग हाईट और डेसपांग इलाके में देखे गये जो भारतीय सीमा में 17 किलोमीटर अंदर तक दाखिल हो गए थे.

27 मार्च को एक बार फिर से चीनी सेना के दो हेलीकाप्टर लद्दाख में देखे गये, जहां पर वो ठाकुंग पोस्ट से भारतीय सीमा में करीब साढे चार किलोमीटर अंदर तक हवाई सीमा में दाखिल हुए. लद्दाख के पैंगांग सो में चीनी सेना ने पिछले कुछ दिनों में कई बार भारत में घुसपैठ की.

सूत्रों के मुताबिक़ लद्दाख के ट्रिग हाईट, और डेपसांग का ये इलाका भारत के लिए स्ट्रैटिजिक महत्व की जगह है. इसलिए चीन यहां डॉमिनेट करने की कोशिश में रहता है और बार-बार घुसपैठ करता है. इसी इलाके में भारत का महत्वपूर्ण दौलत बेग ओल्डी एयरफील्ड है, जिस पर चीन घुसपैठ के जरिये नज़र रखने की फिराक में रहता है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button