J&K : बांदीपोरा में मुठभेड़ के दूसरे दिन सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक और आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर के बांदीपोरा जिले के जंगलों में छिपे आतंकियों के साथ गुरुवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकी मार गिराए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक आतंकी को गुरुवार को ही मार गिराया गया था. इसके बाद जंगल में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा. इसमें उन्‍हें दूसरे आतंकी को शुक्रवार सुबह मार गिराने में सफलता मिली. सुरक्षा बलों और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस को सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

जम्मू कश्मीर के शोपियां में 4 पुलिसकर्मी लापता, हिजबुल आतंकी ने दी थी धमकी
फाइल फोटो

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बांदीपोरा के सूमलर इलाके के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

बता दें कि जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार सुबह तीन एसपीओ समेत 4 पुलिसकर्मियों के लापता होने की भी जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात हिजबुल के आतंकवादियों ने एसपीओ को धमकी दी थी. गुरुवार को हिजबुल आतंकवादियों की ओर से एसपीओ को एक ऑडियो जारी कर कहा था उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, जिसके कुछ देर बाद ही पुलसकर्मी लापता हो गए.

भारत ने बीएसएफ जवान की हत्या को लेकर पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया
फाइल फोटो

पुलिसकर्मियों के लापता होने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों के साथ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है. अभियान के तहत लापता पुलिसकर्मियों को तलाशने की कोशिश की जा रही है. कहा जा रहा है कि यह आतंकवादियों द्वारा किया गया काम है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button