KARNATAKA POLLS LIVE: 222 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 24% मतदान

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर सुबह से वोटिंग चल रही है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का उत्साह दिखाई दे रहा है. बीेजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा सवेरे ही अपना वोट डाल चुके हैं. जबकि कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अब तक वोट नहीं डाला है. बता दें कि 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.

कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जबकि 200 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

Updates…

-सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

-हंपीनगर में बीजेपी नेता पर हमला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप.

-आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी अपना वोट डाला.

-बेलगावी में वोटिंग करने वालों को इंडियन ऑयल की तरफ से मिल रही पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये की छूट.

-बादामी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग नौजवान ने वोटिंग की.

-पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु के इंद्रानगर में डाला वोट.

-सुबह 9.30 बजे तक 10.45 फीसदी वोटिंग.

-कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी को 60-70 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने का ख्वाब देख रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा.

-पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी वोट किया. उन्होंने बेंगलुरु में वोटिंग और अपनी फोटो भी शेयर की.

-कांग्रेस नेता केजे जॉर्ज ने की वोटिंग. बेंगलुरु की सर्वागना नगर विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं चुनाव.

-सुबह 9 बजे तक 10.6 फीसदी वोटिंग हुई है.

-हासन में पोलिंग बूथ 244 पर तकनीकी खराबी के बाद ईवीएम मशीन बदली गई. ईवीएम खराब होने के बाद पोलिंग बूथ पर प्रदर्शन किया गया. इसी बूथ पर एचडी देवेगौड़ा ने वोट किया.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Former Prime Minister H. D. Deve Gowda casts his vote at polling booth no.244 in Holenarasipura town in Hassan district

-जयानगर में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आदि चुनचुन गिरी मठ के महास्वामी से मुलाकात की. वहीं, वोटिंग से पहले कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी के साथ राजाराजेश्वरी मंदिर में पूजा की.

-बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कोरामंगला में वोटिंग की.

-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक की जनता से वोट की अपील की. शाह ने नव कर्नाटक के लिए वोटिंग का आह्वान किया.

-बेल्लारी में श्रीरामुलु ने वोटिंग के लिए जाने से पहले ‘गौ-पूजा’ की. श्रीरामुलु बादामी से सीट से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.’

बेलगावी विधानसभा क्षेत्र के 185 नंबर पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिला से पहचान के लिए बुर्का उतारने के लिए कहा गया. जिसका महिला ने विरोध किया और वह रोने लगी.

-एचडी देवेगौड़ा हासन में वोटिंग से पहले प्राचीन श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जेडीएस सरकार बनाएगी. देवेगौड़ा ने मतदान किया.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

JD(S)’s HD Deve Gowda, his wife Chennamma Deve Gowda, son HD Revanna & other family members cast their votes at polling booth no.244 in Holenarasipura town in Hassan district.

-हुबली में बूथ नंबर 108 पर खराबी के बाद बदली गई वीवीपैट मशीन.

-बादामी विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.

-गुलबर्गा दक्षिण में लोग वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे.

-सदानंद गौड़ा ने भी वोटिंग की.

-शिकारीपुरा में वोट डालने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा. उन्होंने कहा कि वह 17 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे.

View image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

BJP Chief Ministerial candidate BS Yeddyurappa casts his vote in Shikarpur, Shimoga.

-हम 150 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे और सरकार बनाएंगे: येदियुरप्पा

-कर्नाटक की जनता सिद्धारमैया सरकार से परेशान हो चुकी है: येदियुरप्पा

-मतदान शुरू होने से पहले येदियुरप्पा ने की पूजा

सिद्धारमैया ने की वोट की अपील

सिद्धारमैया ने ट्वीट में लिखा, ‘हमारा कर्नाटक वोटिंग के लिए तैयार है. खासकर युवाओं से वोट करने की अपील है. पिछले पांच सालों के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और कर्नाटक को बेहतर बनाने और खुद के लिए वोट करें.’

2 सीटों पर टला चुनाव

निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया है क्योंकि क्षेत्र में एक अपार्टमेंट से बड़ी तादाद में मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए थे. इस सीट पर अब 28 मई को मतदान कराया जाएगा. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक बी एन विजय कुमार के निधन के कारण बेंगलुरु के जयनगरा विधानसभा सीट पर मतदान नहीं हो रहा है.

राज्य में 55,600 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुछ सहायक मतदान केंद्र भी हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 3.5 लाख से अधिक कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button