NEET Exam 2020 : कड़े विरोध के बाद कड़े ऐहतियात के बीच आज होगी ‘नीट’ की परीक्षा, जान लें ये जरूरी नियम

कड़े विरोध के बीच आज देश भर में आयोजित की जा रही है मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)। आपको बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नीट की परीक्षा का काफी विरोध भी किया गया था.यहाँ तक इसको ख़ारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका तक डाली गयी थी. मगर देश की सर्वोच्च अदालत ने इसे ख़ारिज करने से इंकार करते हुए सभी याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया।

  • कोरोना वायरस प्रतिबंधों के साथ नीट परीक्षा के मद्देनजर राज्यों ने परिवहन में भी ढील दी गयी है।
  • कोरोना महामारी के बीच नीट परीक्षा के आयोजन पर कुछ छात्रों और विपक्षी शासित राज्यों द्वारा चुनौती दी गई थी।
  • उन्होंने कहा था कि इस समय इन परीक्षाओं को आयोजित करने से छात्रों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।
  • पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में नीट और जेईई परीक्षा को टालने की याचिका दायर की गई थी।
  • हालांकि कोर्ट ने कहा कि परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित किया जा सकता है।

करीब 16 लाख छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए इस बार करवाया है रजिस्ट्रेशन :-

  • एनटीए ने कोरोना वायरस महामारी के कारण कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं।
  • जिन उम्मीदवारों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है उन्हें मैसेज, ईमेल या फोन के जरिए सूचित किया गया है।
  • नीट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
  • कोविड-19 महामारी के बीच में नीट परीक्षा 2020 को सुनिश्चित ढंग से कराने के लिए एनटीए की ओर से सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
  •  एनटीए की ओर से परीक्षा केंद्रों की संख्या सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर 2,846 से बढ़ाकर 3,843 कर दिए गए हैं।

10.00 AM- नीट 2020 : परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे उम्मीदवार

  • नीट परीक्षा के लिए उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।
  • न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ‘नीट सिर्फ एक परीक्षा है।
  • डरने की कोई बात नहीं है।
  • इस बार नीट परीक्षा में अगर सफल नहीं होते तो अगले साल फिर से एग्जाम देंगे।’

नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार किसी भी समस्या या समस्या के लिए नीचे दिए गए एनटीए नीट हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड, परीक्षा, एग्जाम हाल या परीक्षा से जुड़ा अन्य सवाल या जानकारी मांग सकते हैं।
8287471852
8178359845
9650173668
9599676953
8882356803

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button