NEET JEE EXAM : असमंजस में हैं अभिभावक व छात्र, परीक्षा टालने पर अड़े विपक्षी दल

NEET JEE EXAM : नीट जेईई एग्जाम को लेकर घमासान का दौर जारी है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा को लेकर राजनितिक दल, बॉलीवुड सेलेब्स व शिक्षाविदों सहित अभिभावक एवं छात्र भी गुटों में बटें नजर आ रहे हैं. कांग्रेस की अगुवाई में हुई ऑनलाइन बैठक में जहाँ विपक्षी दलों ने इसे टालने की मांग की है वहीं jnu, iit delhi के निदेशक सहित तमाम शिक्षाविदों ने परीक्षा हर हाल में करने की वकालत की है.

iit delhi के निदेशक ने कहा है कि पहले ही इस एग्जाम में देरी हो चुकी है. इसे अब और टालना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करना होगा। कुछ राजनैतिक दल अपना एजेंडा चलने के लिए छत्रों के भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं.

दूसरी तरफ कांग्रेस, टीएमसी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, आम आदमी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल परीक्षा को टालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सात राज्यों के मुख्यमंत्री परीक्षा टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं.

अभिभावकों एवं छात्रों की बात करें तो वो भी असमंजस की स्थिति में हैं. एक तरफ तो वे अपने बच्चों को कोरोना के खतरे में नहीं डालना चाहते तो दूसरी ओर उनके भविष्य को देखते हुए परीक्षा होने भी देना चाहते हैं. इन सबके की बीच लगभग 70 प्रतिशत छात्रों द्वारा प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किया जाना इस बात का संकेत है कि बच्चे परीक्षा देना चाहते हैं.

NRA ने परीक्षा की पूरी तैयारी भी कर ली है. परीक्षा केंद्रों को दिशा निर्देश भेजे जा चुके हैं. कोरोना से बचाव करते हुए, नियमों के संपूर्ण पालन के साथ परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है. राज्य सरकारों ने भी परिवहन की व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश जारी किए है.

अब देखना यह है की एक से छह सितम्बर के बीच पूरे देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होने वाली यह प्रतिष्ठित परीक्षा हो पाती है या नहीं क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पहले भी कई परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button