PoK में 3 किमी घुसकर भारतीय सेना ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक, जानें उस रात की कहानी

नई दिल्ली। 2 साल पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना की कार्रवाई का वीडियो सामने आया है. सितंबर 2016 में उरी हमले के बाद किेए गए सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दुनिया के सामने आ गया है. वीडियो में भारतीय सेना की उस कार्रवाई को दिखाया गया है कि कैसे पीओके में 3 किमी घुसकर आतंकवादियों को ढेर किया गया था.

क्या हुआ था उस रात

ठंडी घुप अंधेरी रात…दुश्मन के रडारों की पकड़ से दूर आसमान में तैयार 30 जाबांज भारतीय कमांडो…कलाश्निकोव, टेवर्स, रॉकेट प्रोपेल्ड गन्स, हथियारों से लैस…पैराशूट के जरिए दुर्लभ मिलिट्री ऑपरेशन के लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पहाड़ी इलाके में उतरने को तैयार…ऑपरेशन का मकसद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करना…

35,000 फीट की जमा देने वाली ऊंचाई से तेजी से नीचे उतरते सब कुछ इतने पिन ड्रॉप साइलेंस के साथ कि जमीन पर किसी को हल्की सी भी भनक नहीं लगे. ठीक उसी वक्त जमीन पर भारतीय सेना के बहादुर स्पेशल फोर्सेज के 7 दस्ते एलओसी के पार पाकिस्तानी बैरीकेड्स से रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते हुए. घातक जाबांजों की ये आठों टीम बिना कोई आहट दिए अपने टारगेट ठिकानों पर पहुंच गए. फिर अचानक धमाके, स्मोक बमों से हर तरफ धुआं और गोलीबारी…

सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इंडिया टुडे/आज तक के साथ 28-29 सितंबर की रात के सर्जिकल स्ट्राइक का ब्योरा साझा किया. कैसे इस स्ट्राइक की प्लानिंग बनी और कैसे इसे अंजाम दिया गया. जानिए उरी आतंकी हमले के बाद 18 सितंबर से शुरू हुई प्लानिंग से लेकर ठीक 10 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिए जाने तक का पूरा ब्योरा-

18 सितंबर 2016: उरी कैंप पर आतंकी हमला

18 सितंबर को जैश-ए-मोहम्मद फिदाइन दस्ते ने भारतीय सेना की 12 ब्रिगेड के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टेशन पर हमला किया. हमले में 19 जवान शहीद. मौके पर मारे गए आतंकियों से जब्त जीपीएस सेट्स से हमलावरों के पाकिस्तान से जुड़ाव का पता चला. उरी आतंकी हमले के बाद पकड़े गए दो स्थानीय गाइड्स ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना ने हमलावरों को घुसपैठ में मदद की. उरी आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर थी.

21 सितंबर 2016: भारत ने पाक उच्चायुक्त को तलब किया

उरी आतंकी हमले के तीन दिन बाद भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को समन कर बुलाया. साथ ही उन्हें उरी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत सौंपे गए. इस्लामाबाद ने इन सबूतों को खारिज कर दिया.

22 सितंबर 2016: संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीफ का भड़काऊ भाषण

22 सितंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक् राष्ट्र महासभा में भड़काऊ भाषण में हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी को हीरो के तौर पर पेश किया.

तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग और डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को जवाबी कार्रवाई के तौर पर सभी सैन्य विकल्पों की जानकारी दी. जब जवाबी कार्रवाई की संभावना के तौर पर भारतीय मीडिया में रिपोर्ट आ रही थीं तो पाकिस्तान को भी खतरा महसूस होने लगा.

इस्लामाबाद ने एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर अपने रडार सिस्टम को सक्रिय कर दिया. साथ ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के नभक्षेत्र पर नजर रखने के लिए एयरबॉर्न-वारनिंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट (स्वीडिश साब 2000) को तैनात कर दिया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button