Rajya Sabha Election Live: यूपी में कांटे की टक्कर जारी, राजा भैया ने बीजेपी को वोट दिया: सूत्र

नई दिल्ली। देश की 26 राज्यसभा सीटों के लिए लिए वोटिंग खत्म हो गई है. बीएसपी, एसपी और बीजेपी की शिकायत के बाद वोटों की गिनती दो घंटे देरी से शुरू हुई. कुछ घंटे बाद नतीजे आने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, कर्नाटक की चार, तेलंगाना की तीन, झारखंड की दो, छत्तीसगढ़ और केरल की एक-एक सीट के लिए आज वोटिंग हुई.

इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड से 33 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है.

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में राज्यसभा की 26 सीटों पर ज्यादा उम्मीदवार होने की वजह से वोटिंग हुई.

इस सबके बीच सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश की दसवीं सीट पर है. बीजेपी के पक्ष में दो क्रॉस वोट पड़ने की खबर है. एक वोट नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल का है तो दूसरी बीएसपी विधायक अनिल सिंह का है.

Live Updates:

7.00 PM:  उत्तर प्रदेश राज्सयसभा चुनाव से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय विधायक राजा भैया और विनोद सरोज ने बीजेपी को वोट दिया. वोट देने के बाद राजा भैया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे.

5.59 PM: उत्तर प्रदेश में दो घंटे की देरी के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है. दसवीं सीट पर फंसा है पेंच, एक घंटे में नतीजे आने की उम्मीद.

6.50 PM: पश्चिम बंगाल राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. पांच में चार सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कब्जा जमाया है. एक सीट पर कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की जीत हुई है. कांग्रेस को टीएमसी ने समर्थन दिया था.

6.42 PM: झारखंड से भी क्रॉस वोटिंग की खबर आई है. बाबू लाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम पर क्रॉस वोटिंग का आरोप है. जेवीएम ने चुनाव आयोग से प्रकाश राम की शिकायत की है कि उन्होंने वोट देने के बाद ऑबजर्बर को वोट नहीं दिखाया. फिलहाल झारखंड में वोटों की गिनती रोक दी गई है. वोटों के गणित के हिसाब से झारखंड में कांग्रेस और बीजेपी के एक एक उम्मीदवार की जीत तय है. लेकिन बीजेपी दो उम्मीदवार खड़े करके पेंच फंसा दिया है.

6.20 PM: छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव से बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है. बीजेपी सरोज पांडे जीत गई हैं. बीजेपी को 51 और कांग्रेस को 36 वोट मिले हैं. कांग्रेस के तीन नाराज विधायकों ने नहीं किया वोट.

6.15 PM: बीएसपी ने अपने विधायक अनिल सिंह की शिकायत चुनाव आयोग से की. बीएशपी ने कहा कि अनिल सिंह ने अपना ऑबजर्बर को नहीं दिखाया. बीएसपी के आरोप के बाद वोटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग चुनाव आयोग को भेज दी गई है.

6.04 PM: उत्तर प्रदेश  राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है. चुनाव आयोग ने गिनती शुरू करने की इजाजत नहीं दी. बैलेट पेपर को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत ही है. चुनाव आयोग के आदेश के बाद ही वोटों की गिनती शुरू होगी.

6.03 PM: उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव से बीजेपी के लिए बीजेपी के लिए बुरी खबर है. बीजेपी के सहयोगी सुहेलदेव समाज पार्टी के वाराणसी के अजगरा से विधायक कैलाश सोनकर ने क्रॉस वोटिंग की है. अखिलेश यादव और मायावती खेमे के लिए अच्छी खबर है.

5.00PM: राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शाम सात बजे तक नतीजे आने की उम्मीद.
2.48 PM: निर्दलीय विधायक राजा भैया वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे.विधानसभा में हुई दोनों मेताओं की मुलाकात.

1.25 AM: 
बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, नहीं मिला वोट डालने का मौका, दूसरी अर्जी भी खारिज

1.21 AM: अखिलेश यादव ने राजा भैया का धन्यवाद किया

1.20 AM: राजा भैया ने कहा कि उनका वोट अखिलेश को है और वो जया बच्चन को वोट देंगे.

12.48 AM: निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा, महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) के आदेश का पालन करूंगा.

11.23 AM: अखिलेश यादव के साथ मायावती के साथ नहीं- राजा भैया

11.14 AM: एसपी के उम्मीदवार नितिन अग्रवाल ने भी की क्रॉस वोटिंग, बीजेपी को दिया वोट.

10.30 AM: बीएसपी की वंदना सिंह ने अपनी ही पार्टी को दिया वोट.

10.30 AM: बीएसपी के अनिल सिंह ने कहा- मैंने बीजेपी के लिए वोट किया है, मुझे बाकियों का नहीं पता.

9.45 AM: कांग्रेस विधायक विजय कुमार लल्लू ने कहा कि वो बीएसपी को वोट कर रहे हैं औ कांग्रेस के सारे विधायक बीएसपी को वोट करेंगे

9.35 AM: बीएसपी विधायक अनिल सिंह भी बीजेपी की तरफ जा सकते हैं

9.35 AM: बीएसपी विधायक वंदना सिंह बीजेपी के पाले में जा सकती है

9.32 AM: सपा विधायक हरिओम यादव जेल में हैं. वो वोट नहीं डाल सकते हैं

9.30 AM: बीएसपी मुख्तार अंसारी जेल में हैं, इसलिए वोट नहीं डाल सकते हैं.

9.00 AM: सभी सीटों के लिए शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button