UGC NET 2018: नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। यूजीसी की नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए आज यानी मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है. छात्र cbsenet.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

सीबीएससी 8 जुलाई, 2018 को नेट परीक्षा का आयोजन करेगा.

छात्रों को इस बार नेट परीक्षा में केवल दो पेपर देने होंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है. अभी तक नेट में तीन पेपर होते थे. नई व्यवस्था में पहला पेपर 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाएंगे जबकि दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे.

पहला पेपर एक घंटे का होगा जो सुबह 9.30 शुरू होकर 10.30 बजे चलेगा. जबकि दूसरी परीक्षा 11 से 1 बजे तक होगा. सामान्य वर्ग के छात्रों को दोनों पेपर में औसत 40 फीसदी जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को 35 फीसदी न्यूनतम अंक लाने अनिवार्य हैं. इतने नंबर लाने वाले छात्र ही नेट की मेरिट लिस्ट में शामिल हो सकेंगे.

सीबीएसई के अनुसार नेट के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों की फीस 1000 रुपए, ओबीसी के लिए यह 500 रुपए और एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपए शुल्क होगी. छात्र इस बारे में वेबसाइट पर विजिट कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

नई व्यवस्था के तहत अब छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट सीबीएसई भेजने की जरुरत नहीं है. आवेदन फीस ऑनलाइन भी जमा की जा सकती है.

नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं तय की गई है. सिर्फ जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के लिए 30 वर्ष अधिकतम आयु सीमा तय की गई है. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए उम्र-सीमा में 5 साल की छूट का प्रावधान है.

UGC NET 2018 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां

– सबसे पहले cbsenet.nic.in पर विजिट करें

– 6 मार्च से 5 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

– 6 अप्रैल तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है

– 25 अप्रैल से 1 मई तक रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन करेक्शन (सुधार) किया जा सकता है

– 8 जुलाई, 2018 को यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button