Unlock 5.0 guidelines : सिनेमा लवर्स के लिए आयी एक अच्छी खबर, खोला जा सकता है इस दिन सिनेमाघर

Unlock 5.0 guidelines : सिनेमा लवर्स के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना जैसी महामारी के बीच अगर कोई सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है तो वो है सिनेमा घर। लॉकडाउन से ही सिनेमाघर बंद हैं, जिन्हें अब खोला जा सकता है। खबर है की 15 अक्टूबर से सिनेमा घर खुल सकते है। गृह मंत्रालय ने सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है लेकिन कुछ शर्तों पर। सिनेमाघर खुलने के दौरान करीब 24 नियमों का पालन किया जाना है ।

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वीडियो में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि सिनेमा हॉल की कुल क्षमता में केवल 50 प्रतिशत बैठने की अनुमति होगी, सिनेमा हॉल के अंदर फेस मास्क अनिवार्य होगा। इसके अलावा भी उन्होंने कई नियमों के बारे में बताया है। बता दें कि सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत हाल ही में जारी हुए लेटेस्ट अनलॉक दिशा-निर्देश में मिल गई थी। हालांकि, राज्य सरकार अपने हिसाब से तारीख तय कर सकती है, जिसमें कई राज्यों ने 30 अक्टूबर तक सिनेमाघर बंद रखने का फैसला किया है।

कोरोना के संक्रमण के कारण बंद सिनेमाघर (cinema hall) अब फिर खुलने जा रहे हैं. जी हां…इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से फिर खुलेंगें. दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखनी होगी.

आगे प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना के संदर्भ में जागृति निर्माण करने वाली एक मिनट की फिल्म या अनाउंसमेंट शो के पहले और मध्यांतर के पहले और बाद में दिखाना अनिवार्य है. सभी जगह टिकट की ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा.

इन नियमो के तहत ऑडिटोरियम का 50 फीसदी से ज्यादा उपयोग नहीं किया जाएगा यानी 50 फीसदी सीटों पर ही ऑडियंस बैठ सकेंगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए भी कहा गया है और सीटों पर पहले से मार्क किया जाना आवश्यक है ताकि लोग वहां अपने हिसाब से ना बैठें। इसके अलावा सिनेमाघर में हैंड सेनिटाइटर और हाथ साफ करने किए लिए खास इंतज़ाम किए जाने चाहिए।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button