UP के टॉप-5 अपराधी, जिनके खिलाफ ऑपरेशन क्लीन में जुटी योगी सरकार

लखनऊ। विकास दुबे का सफाया करने के साथ ही यूपी में अपराधियों का ऑपरेशन क्लीन शुरू हो गया है. जेल में बंद मुख्तार अंसारी और उसके शार्प शूटर से लेकर अतीक अहमद और खान मुबारक पर योगी सरकार ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. यूपी सरकार की इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार, उमेश राय उर्फ गौरा राय, खान मुबारक, बबलू श्रीवास्तव और बृजेश सिंह के नाम शामिल हैं. ये सभी राज्य के ऐसे शीर्ष अपराधी हैं जिनके खिलाफ अब योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है.
UP के टॉप-5 अपराधी, जिनके खिलाफ ऑपरेशन क्लीन में जुटी योगी सरकार

यूपी सरकार ने टॉप मोस्ट अपराधियों की एक लिस्ट बनाकर अधिकारियों को ताबड़तोड़ कार्रवाई करने का ऑर्डर दिया है. इस लिस्ट मे पहला नाम मुख्तार अंसारी का है. पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर हत्या, अपहरण और उगाही के 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

UP के टॉप-5 अपराधी, जिनके खिलाफ ऑपरेशन क्लीन में जुटी योगी सरकार

अपराधियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है उमेश राय उर्फ गौरा राय, जो मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर है. ये इस वक्त रामपुर की जेल में बंद है. उत्तर प्रदेश में अपराध की दुनिया का तीसरा नाम त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार का है जो मिर्ज़ापुर जेल में बंद है.

UP के टॉप-5 अपराधी, जिनके खिलाफ ऑपरेशन क्लीन में जुटी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के अपराधियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर अतीक अहमद है जो इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. अतीक पर कुल 109 केस दर्ज हैं.

UP के टॉप-5 अपराधी, जिनके खिलाफ ऑपरेशन क्लीन में जुटी योगी सरकार

अपराधियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर है, खान मुबारक. ये लखनऊ जेल में बंद है और पहले छोटा राजन गैंग से जुड़ा था. सरकार के ऑपरेशन क्लीन का ये पहला दौर है. लेकिन बबलू श्रीवास्तव से लेकर सुभाष ठाकुर और बृजेश सिंह तक तमाम अपराधियों का हिसाब अब होने वाला है.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button