UPSC: परीक्षा केंद्र में नहीं मिली एंट्री, छात्र ने की खुदकुशी

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने रविवार को सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का आयोजन किया था, जिसके एक प्रतिभागी ने सुसाइड कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार जिस प्रतिभागी ने खुदकुशी की है, उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई थी. बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र में एंट्री ना मिलने से परेशान होने की वजह से उसने यह कदम उठाया है.

खुदकुशी करने वाले शख्स का नाम वरुण बताया जा रहा है, जिसने नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में खुद को मौत के हवाले कर दिया. वरुण के घर से बरामद सुसाइड नोड में लिखा है कि ‘नियम ठीक है, लेकिन कुछ उदारता भी होनी चाहिए.’ हालांकि अभी मौत के कारणों को पूरा खुलासा नहीं हुआ है.

बता दें कि यूपीएससी की ओर से देशभर में सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें देशभर के 3 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. यह परीक्षा आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए करवाई गई थी. इस साल 782 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

गौरतलब है कि हर साल यूपीएससी तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाता है, जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होते हैं. तीनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवार IAS, IPS और IFS के पदों के लिए चुने जाते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button