Z प्लस सुरक्षा पाने वाले मुंबई के पहले पुलिस अधिकारी थे हिमांशु रॉय

नई दिल्ली।  मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी और एडिशनल जनरल ऑफ पुलिस हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है. रॉय 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे. रॉय ने मुंबई की पहली साइबर क्राइम सेल भी स्थापित की थी. हिमांशु रॉय पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी. 2014 में उस समय के मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया और हिमांशु रॉय को सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने कहा था कि राकेश मारिया और हिमांशु रॉय संवेदनशील पदों पर हैं और कई महत्वपूर्ण केस देख रहे हैं. रॉय उस समय इंडियान मुजाहिदीन के मुखिया यासीन भटकल के खिलाफ भी जांच कर रहे थे.

हिमांशु रॉय ने 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस सुलझाने में और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को जब्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा रॉय ने चर्चित क्राइम रिपोर्टर जे डे की हत्या मामले में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी.

महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे हिमांशु रॉय बीमारी के वजह से 2016 से ऑफिस नहीं जा रहे थे. उन्हें कैंसर की बीमारी थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button